Chhattisgarh: मानसिक रूप से बीमार था युवक व अपनों से बिछुड़ गया था, छत्तीसगढ़ के सेवादारों ने परिवार से मिलवाया

Chhattisgarh News
Chhattisgarh: मानसिक रूप से बीमार था युवक व अपनों से बिछुड़ गया था, छत्तीसगढ़ के सेवादारों ने परिवार से मिलवाया

बैकुंठपुर (छत्तीसगढ़)(सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा में चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने मानसिक रूप से बीमार एक युवक की संभाल कर उसे सकुशल उसके घर पहुंचाया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तरगांव में प्रेमी जमुना इन्सां ने मानसिक रूप से बीमार एक युवक की संभाल की। युवक ने अपना नाम  लल्ला व पिता  का नाम नमोली बताया। पूछने पर गांव चौफाल जिला सीधी मध्य प्रदेश बताया। प्रेमी जमुना इन्सां ने उस युवक को दो दिन अपने घर पर रखा इसके बाद एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र बैकुंठपुर-कोरिया, छत्तीसगढ़ में पहुंचाया। जहां प्रेमी रामकुमार, 85 मैंबर शेष कुमार गोपाल ने उस युवक के बारे में थाना पटना जिला कोरिया छत्तीसगढ़ पुलिस को जानकारी दी। Chhattisgarh News

युवक को वापस डेरे में लाया गया

जहां थाना मुंशी बृजेश सिंह ने युवक के आधार कार्ड से उसके नाम व पते के अनुसार उसके घर तक सूचना पहुंचाई परंतु उसके घर वालों से संपर्क नहीं हुआ। जिसके बाद युवक को वापस डेरे में लाया गया। जहां डेरा प्रेमी घनश्याम ने उसकी संभाल की। शाम को पुलिस ने 85 मैंबर गोपाल को सूचना दी कि पड़ोस में ही युवक का चाचा राधे ब्लाक श्रीनगर जिला सूरजपुर छततीसगढ़ बोरवले का काम करता है।

जिसके पश्चात शेष कुमार ने बोरवेल मालिक व युवक के चाचा राधे से संपर्क किया और मानसिक रूप से बीमार युवक को सकुशल उनके सुपुर्द किया। जिस पर युवक के चाचा, बोरवेल मालिक व थाना के मुंशी ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के नेक कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि धन्य है पूज्य गुरुजी, जिनकी पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध संगत मानसिक रूप से परेशान युवकों की सुध लेती है और उन्हें फिर से अपने परिवारजनों से मिलवाती है।  बोरवेल मालिक संतोष सोनी ने डेरा सच्चा सौदा के बारे में जानकारी हासिल की और कहा कि वे भी पूज्य गुरुजी से जुड़कर डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों में सहभागी बनेंगे। Chhattisgarh News

Body Donation: नागपुर महाराष्ट्र से बहन चरणजीत कौर इन्सां शरीर दान कर बनी दूसरी दधीचि