सुकमा (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के घुर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 14 नक्सली की मौत हो गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा बलों की इलाके की सर्चिग के दौरान कोन्टा से गोलापल्ली के बीच नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई जिसके बाद दोनो तरफ से लगभग एक घंटे फायरिंग हुई जिसके बाद नक्सली भाग गए। सुरक्षा बलों ने बाद में मुठभेड़ स्थल पर 14 नक्सलियों के शव बरामद किया है।
सुरक्षा बलों ने चार आईईडी व 16 हथियार बरामद किए (Chhattisgarh)
नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के दौरान सुरक्षा बलों की इस बड़ी कार्रवाई में चार आईईडी तथा 16 हथियार भी बरामद किए गए है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है। मुठभेड़ के इस समय भी इसी इलाके के दूसरे स्थान जारी रहने की सूचना मिली है।
खबरों के मुताबिक इलाके में एक सौ से भी अधिक सशस्त्र नक्सलियों के मौजूद है। मारे गए नक्सलियों के शव को सुकमा लाने की तैयारी की जा रही है। मुठभेड़ बहुत ही दुर्गम और नक्सलियों के अत्याधिक प्रभाव वाले इलाके में हुई है इस कारण शवों को लाना भी एक बड़ी चुनौती है। वर्षा का समय होने के कारण रास्ते में पड़ने वाले नदी नाले भी उफान पर है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।