Chhachhrauli: छछरौली प्रेस क्लब का हुआ गठन नवाब खान बने प्रधान

Yamunanagar News
Chhachhrauli News: छछरौली प्रेस क्लब का हुआ गठन नवाब खान बने प्रधान

छछरौली (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Chhachhrauli News: छछरौली प्रेस क्लब की एक मीटिंग उप मंडल छछरौली के विश्राम गृह में की गई। मीटिंग में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार नवाब खान को उपमंडल छछरौली के प्रेस क्लब छछरौली का प्रधान चुना गया। इस मौके पर कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। नवनियुक्त प्रधान नवाब खान ने कहा कि छछरौली में ये पत्रकारों का पहला संगठन है जिसकी आज स्थापना हुई है। उन्होंने कहा कि पत्रकार संगठन पत्रकारों के हितों के लिए और उनके हक के लिए हमेशा आवाज उठाता रहेगा। Yamunanagar News

संगठन हमेशा से पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन किसी एक व्यक्ति से नहीं चलता बल्कि इसके लिए सबको एक साथ मिलकर संगठन के लिए काम करना है। इस मौके पर एक कार्यकारिणी भी बनाई है जिनसे वरिष्ठ उप प्रधान सुनील शर्मा, महासचिव रामकिशन, कोषाध्यक्ष कौशिक खान, सचिव सुखविंदर, उप प्रधान राजिंदर कुमार को बनाया गया। इस मौके पर रवि कुमार, धर्मवीर, संजीव कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– बुजुर्गों की सेहत की देखभाल पंजाब सरकार का मुख्य लक्ष्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here