Benefits of Tulsi Leaves: अक्सर सभी लोग तुलसी की चाय पीते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी की पत्तियों को चबाना आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता हैं दरअसल एक हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबित तुलसी की पत्तियों को चबाने से आपकी ओवरआॅल हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव किया जा सकता है, तुलसी की पत्तियों से मिलने वाले गजब के फायदों के बारे में जब आप जानोंगे, तो हैरान हो जाओगे और अपनी डेली डाइट में भी इन्हें शामिल भी कर लोंगे, तो आइए जानते हैं कि तुलसी की पत्तियों को सेहत के लिए वरदान क्यों माना जाता हैं?
तुलसी को डाइट में शामिल करने का सही तरीका
हर रोज सुबह-सुबह तुलसी की 4 से 5 पत्तियों को चबाना चाहिए, आपको लगभग एक महीने तक इस नियम को फॉलो करना है और आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर महसूस होने लगेगा, तुलसी की पत्तियों का सेवन कर आप सर्दी, जुकाम और फ्लू जैसे इंफेक्शन्स से खुद को बचा सकते हैं, तुलसी की पत्तियां आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के साथ-साथ आपको कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों से बचाने में भी मददगार साबित हो सकती हैं।
Dahi Tadka: रोज-रोज दाल सब्जी खाते-खाते ऊब गया है मन, तो एक बार जरूर ट्राई करें ये तड़का लगा दही
तुलसी से मिलेंगे फायदे ही फायदे
अगर आप अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करना चाहते हैं तो तुलसी की पत्तियों को चबाना शुरू कर दीजिए, इसके अलावा तुलसी की पत्तियां आपकी हार्ट हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती हैं, तुलसी की पत्तियों को रेगुलरली चबाने से आप दिल से जुड़ी जानलेवा बीमारियों के खतरे को कम कर सकते हैं।
तुलसी की पत्तियों में पाए जाने वाले तत्व
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुलसी की पत्तियों में विटामिन के, पोटैशियम, जिंक, मैग्नीशियम और एंटीआॅक्सीडेंट्स की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबित तुलसी की पत्तियों में पाए जाने वाले ये सभी तत्व आपकी ओवरआॅल हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं।
पथरी की समस्या होगी खत्म
लसी के पत्तों का सेवन करने से पथरी की समस्या में भी फायदा मिलता है। आपको 1-2 ग्राम तुलसी की पत्तियों को पीसकर शहद के साथ सेवन करना है। ऐसा करने से छोटी पथरी को बाहर निकाला जा सकता है। हालांकि पथरी का साइज बड़ा होने पर डॉक्टर से सलाह लें।
अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए है, यह किसी इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर्स से संपर्क कर सकते हैं या किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।