स्टालिन बोले- राहुल का नाम पीएम पद के लिए रखता हूं
चेन्नई। द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) के मुख्यालय ‘अन्ना अरियावलम’ में रविवार को एम करुणानिधि की प्रतिमा (Chennai Unveiling The Statue Of Karunanidhi) का अनावरण किया गया। इस मौके पर विपक्ष की एकजुटता नजर आई। कार्यक्रम में यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू शामिल हुए। सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। करुणानिधि का निधन इस साल अगस्त में हुआ था। 94 साल के करुणानिधि लंबे वक्त से बीमार थे।
कार्यक्रम में रजनीकांत, भाजपा के बागी शत्रुघ्न सिन्हा, केरल और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री भी पहुंचे
डीएमके प्रमुख स्टालिन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में भारत 15 साल पीछे चला गया है। अगर उन्हें (Chennai Unveiling The Statue Of Karunanidhi) दूसरा मौका देंगे तो देश 50 साल पीछे चला जाएगा। वे एक शासक की तौर पर पेश आ रहे हैं, इसलिए लोकतंत्र और देश को बचाने के लिए हम सभी साथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं तमिलनाडु की धरती से राहुल गांधी का नाम प्रधानमंत्री के तौर पर आगे रखता हूं। राहुल में क्षमता है कि वे मोदी को हरा सकें। उन्होंने कहा, आओ देश को बचाने के लिए राहुल गांधी के हाथ मजबूत करते हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।