अधिक तापमान की वजह से हुआ हादसा
काहिरा (एजेंसी) मिस्र की राजधानी काहिरा में गुरुवार को मुख्य हवाई अड्डे के पास एक रासायनिक फैक्टरी में विस्फोट के कारण 12 लोग घायल हो गए। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा अधिक तापमान की वजह से हुआ। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी फैक्टरी में लगी आग को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं। मिस्र की सरकारी संवाद एजेंसी मीना ने एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि राजधानी के उत्तरी हिस्से में स्थित पेट्रोकेमिकल्स कंपनी के भंडार गृह में विस्फोट के बाद 12 लोगों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पेट्रोकेमिकल्स कंपनी के भंडार गृह में हुआ विस्फोट
मिस्र के नागरिक उड्डयन मंत्री यूनिस अल-मासरी ने बताया कि विस्फोट के कारण हवाई अड्डे पर यातायात प्रभावित नहीं हुआ। सेना के प्रवक्ता कर्नल तामेर-अल-रिफाई ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अधिक तापमान के कारण रासायनिक उद्योग हेलीओपोलिस से संबंधित एक पेट्रोकेमिकल्स के स्टोरेज में विस्फोट हुआ। आग बुझाने के लिए नागरिक रक्षा के ट्रकों को लगाया गया है।” श्री रिफाई ने अपने पोस्ट में फैक्टरी किसका है इस बारे में कुछ नहीं बताया है लेकिन रक्षा सूत्रों तथा कुछ इंटरनेट पर डाले पोस्ट इस ओर इशार कर रहे हैं कि यह फैक्टरी सशस्त्र बलों की है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।