हमसे जुड़े

Follow us

9.9 C
Chandigarh
Monday, January 26, 2026
More

    Chem-e-Think Quiz (चेम-ए-थिंक क्विज )

    Chemical-Engineering-Quiz

    Chem-e-Think Quiz :  यह प्रमुख रूप से केमिकल इंजीनियरिंग की दुनिया से सम्बंधित सवालों के ऊपर एक रोचक क्विज (Quiz)  है। प्रश्न में आॅब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों प्रकार के प्रश्न होंगे, जिसमें सिद्धांत आधारित प्रश्नों के साथ रोचक पहेलियाँ भी शामिल होंगी। यह एक एलिमिनेशन (elimination) राउंड है और केवल चयनित छात्र ही राउंड में भाग लेंगे। पहले राउंड के टॉप सभी 10 स्कोरर्स को पांच सो रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा। आयोजन के पहले दौर के लिए कोई विशेष तैयारी की आवश्यकता नहीं है, लेकिन रासायनिक इंजीनियरिंग / रसायन विज्ञान की कुछ बुनियादी बातों का ज्ञान काम आ सकता है।

    चेम-ए-थिंक के बारे में जाने

    यह सभी रसायन इंजीनियरिंग उत्साही लोगों के लिए एक दिलचस्प क्विजिÞंग प्रतियोगिता है। यह क्विज प्रतिभागियों को रासायनिक इंजीनियरिंग और रसायन विज्ञान के सैद्धांतिक ज्ञान पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित करती है।

    क्विज अंकन योजना  (marking plan) :

    पहला राउंड एक एलिमिनेशन राउंड है और उस राउंड में क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स 2nd  राउंड में हिस्सा लेंगे।
    पहले राउंड के टॉप 30 प्रतिशत स्कोरर दूसरे राउंड के लिए क्वालिफाई होंगे।
    राउंड में कोई विशेष अंकन (marking)  पैटर्न क्विज के दौरान ही बताया जाएगा।
    प्रत्येक राउंड में निर्णय के लिए मानदंड घटना के दौरान बताया जाएगा।

    पुरस्कार वितरण:

    राउंड 1: राउंड 1 के शीर्ष 10 स्कोरर को पांच हजार रुपय का नकद पुरस्कार मिलेगा।

    राउंड 2

    • फर्स्ट आने वाले को 6000 रुपए
    • सेकेण्ड आने वाले को 5000 रुपए
    • तीसरे स्थान पर आने वाले को 4000 रुपए

    यदि किसी प्रतिभागी ने राउंड 2 में पुरस्कार जीता है, तो वह पहले राउंड से पुरस्कार राशि का दावा नहीं कर पाएगा, भले ही वह इसके लिए भी विजेता रहा हो।

    रजिस्ट्रेशन की तिथि : 15 जनवरी, 2021
    प्रतियोगिता की तिथि : 16 जनवरी, 2021
    क्विज में शामिल होने के लिए संपर्क करें

    Sresth Tosniwal
    ईमेल : sresth.t@iitgn.ac.in
    मो. 9429530407

    Shubhi Maheshwari
    ईमेल : shubhi.maheshwari@iitgn.ac.in
    मो. 8290701802

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।