गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाये जा रहे 135 मानवता भलाई कार्यों के तहत नि:शुल्क चिकित्सा के चलाए जा रहे अभियान के तहत शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्रीगुरूसर मोडिया में शनिवार को आयोजित किए गए नि:शुल्क ब्लड शुगर व डायबटिक न्यूरोपैथी जांच शिविर में कुल 105 मरीजों का चेकअप किया गया। अस्पताल से गुरसेवक सिंह इन्सां ने बताया कि इस नि:शुल्क जांच शिविर में ब्लड शुगर से ग्रसित मरीज को चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया गया।
इसी दौरान 65 मरीजों के खून में शुगर की जांच (ब्लड शुगर) व 40 मरीजों की डायबटिक न्यूरोपैथी में शुगर के कारण शरीर में आई खराबी जैसे पैरों में सून्नापन, झनझनाहट, नसों की कमजोरी व नसों का ब्लॉक हो जाना, हाथ पैरों में ऐंठन,आँखों मे आने वाली समस्या आदि की जांच नि:शुल्क की गई। इस शिविर का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के तहत किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।