एसडीओ कैराना के नेतृत्व में बिजली चोरी रोकने के लिए कस्बे में चलाया गया चेकिंग अभियान | Kairana News
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व ब्लॉक परिसर में बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए चिकित्सक व कर्मचारी
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: एसडीओ कैराना के नेतृत्व में बिजली चोरी रोकने के लिए कस्बे में चलाए गए अभियान के दौरान सीएचसी अधीक्षक समेत चिकित्सक व ब्लॉक कर्मचारी विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए। विभाग की ओर से सभी के खिलाफ बिजली चोरी का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। विद्युत विभाग की कार्यवाही से बिजली चोरी के आरोपी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। Kairana News
गुरुवार को अत्यधिक लाइन लॉस के चलते बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग की टीम ने एसडीओ कैराना सलिल कुमार गौतम के नेतृत्व में कस्बे में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित चिकित्सकों व कर्मचारियों के आवासों पर चेकिंग की। आरोप है कि चेकिंग के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र चौरसिया, डॉ. मनीष राठी, बबीता देवी व योगेश कुमार बिजली चोरी करते हुए पाए गए। इसके अलावा, टीम ने विकास खंड कार्यालय परिसर में स्थित कर्मचारियों के सरकारी आवासों पर भी छापामार कार्यवाही की। जहां पर पुष्पा रानी, कासिम अली, प्रेम स्वरुप व राजेश कुमार के आवास पर विद्युत चोरी पकड़ी गई। Kairana News
बिजली चोरी के सभी आरोपियों के विरुद्ध विभाग की ओर से विद्युत चोरी के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। विभाग की कार्यवाही से बिजली चोरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। टीम में अवर अभियंता सुरजीत कुमार, टीजी-2 मोहम्मद कय्यूम, तथा संविदाकर्मी अजीम व तेजसिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, एसडीओ कैराना का कहना है कि लाइन लॉस को कम करने के लिए बिजली चोरी रोकने हेतु टीम के साथ में चेकिंग अभियान चलाया गया है, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व ब्लॉक परिसर में चेकिंग की गई। इस दौरान सीएचसी प्रभारी समेत कई चिकित्सक व कर्मचारी बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए है, जिनके खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा-135 के तहत विद्युत थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– पुलिस चौकी के मुंशी की सेवा निवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित