जलालआना, औढां, नुहियांवाली सहित कई गाँवों की जाँची सुरक्षा व्यवस्था
- स्कूलों में पहुँचकर विद्यार्थियों को किया मतदान के प्रति जागरूक | Sirsa News
डबवाली (सच कहूँ/गुरसाहिब इन्सां)। Dabwali News: पुलिस अधीक्षक डबवाली द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियों में मतदान केंद्रों और मतदान बूथों की सुरक्षा का जायजा लिया। लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर डबवाली पुलिस द्वारा अर्ध सैनिक बलों के साथ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च कर लोगों को कानून का पालन करने का संदेश जा रहा है। एरिया डोमिनेशन के दौरान लोगों को निर्भीक रूप से मतदान करने की अपील की गई। Sirsa News
साथ ही यह भी अपील की गई कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कानून संगत कार्य करें। गड़बड़ी करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने डबवाली क्षेत्र के गांव जलालआना, औढां, नुहियांवाली, घुकांवाली, मोटा पन्नीवाला, गदराना व कालांवाली के शहरी क्षेत्र सहित कई संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान प्रक्रिया को लेकर कई बिंदुओं पर स्कूलों के शिक्षक, गांवों के प्रधान और गणमान्य लोगों से वार्ता करते हुए सुझाव और जानकारी ली। कई स्कूलों में बनने वाले पोलिंग बूथों का दौरा कर वहां पेयजल, बिजली, सुरक्षा के साथ ही धूप आदि से बचाव के विषय में भी जांच पड़ताल की गई। Sirsa News
पुलिस अधीक्षक ने स्कूलों में कमरों की संख्या देखते हुए उनसे जुड़े मतदाताओं की संख्या को भी अंकित किया गया। मतदान केंद्र तक आने वाले मार्गों एवं आस-पड़ोस में स्थित घरों का नक्शा भी तैयार किया गया। मतदान केंद्रों पर शौचालय समेत भवन के बारे में भी जानकारी की गई। डबवाली पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने स्कूलों के विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि जिन लोगों के वोट बन गए हैं वे मतदान अवश्य करें व अपने बड़े बुजुर्गों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें। मतदान का यह त्यौंहार 5 वर्ष में एकबार आता है। इसका फायदा अवश्य उठाएं।
यह भी पढ़ें:– संविधान की प्रस्तावना से सेकुलर शब्द हटाएंगे : भाजपा