जांची सफाई व्यवस्था व भोजन की गुणवत्ता

Hanumangarh News
जांची सफाई व्यवस्था व भोजन की गुणवत्ता

मंडी समिति सचिव ने किया किसान कलेवा योजना का निरीक्षण | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। कृषि उपज मंडी समिति सचिव सीएल वर्मा ने शनिवार को टाउन धानमंडी में संचालित किसान कलेवा योजना रसोई का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने रसोई में सफाई व्यवस्था की जांच की। सफाई व्यवस्था पर सचिव ने संतोष जताया। रसोई में आए किसानों व मजदूरों के साथ बातचीत कर भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। साथ ही स्वयं भी भोजन चखकर गुणवत्ता जांची। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सचिव ने दो नए कूलर लगाने के निर्देश दिए। Hanumangarh News

सचिव सीएल वर्मा ने बताया कि मंडी में आने वाले किसानों, पल्लेदारों, मजदूर, हमाल के लिए भोजन की व्यवस्था करने के लिए सरकार की ओर से किसान कलेवा योजना शुरू की गई है। किसान कलेवा योजना रसोई में पांच रुपए में थाली मिलती है। मंडी में कुल 530 हमाल, तुलारा, पल्लेदार पंजीकृत हैं। इन्हें पोर्टल से कूपन जनरेट होता है। उसी कूपन के माध्यम से इन्हें भोजन मिलता है। इसी तरह मंडी में कृषि जिन्स लेकर आने वाले किसान के लिए रसोई में भोजन की व्यवस्था है।

योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए किसानों-मजदूरों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा जो हमाल, तुलारा, पल्लेदार लाइसेंसी-अनुज्ञापत्रधारी नहीं हैं उन्हें भी चिह्नित कर पंजीकृत करने का कार्य किया जा रहा है। नियमित रूप से आने वाले किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। मंडी स्टाफ को दुकान-दुकान पर भेजकर इस योजना का प्रचार किया जा रहा है। इसके अलावा मंडी में जगह-जगह फ्लैक्स लगाए गए हैं। Hanumangarh News

Rajasthan Maa Voucher Scheme: 26 से 30 अप्रैल तक नेत्र सहायक करेंगे आंखों की जांच