RBSE 5th, 8th Result 2024 Live: जयपुर (सच कहूँ ब्यूरो)। राजस्थान शिक्षा विभाग 5वीं एवं 8वीं के परीक्षा परिणामों का कुछ ही देर में ऐलान कर सकता है। शिक्षा विभाग (ऊङ्मए) राजस्थान आज दोपहर 3 बजे आरबीएसई 5वीं, 8वीं के परिणाम घोषित करने जा रहा है। राजस्थान के स्कूली शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे। छात्रों के अंक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर शेयर किए जाएंगे। इसे रोल नंबर, जिले और कक्षा के नाम से सर्च करके डाउनलोड किया जा सकता है। RBSE 5th 8th Result 2024
आरबीएसई राजस्थान 5वीं, 8वीं रिजल्ट तिथि: 30 मई
रिजल्ट समय: दोपहर 3 बजे
आधिकारिक वेबसाइट: rajshaladarpan.nic.in
लॉगिन जानकारी आवश्यक: रोल नंबर
आरबीएसई 5वीं 8वीं के नतीजे कैसे चेक करें?
rajshaladarpan.nic.in पर जाएं
5वीं और 8वीं परीक्षा पेज पर जाएं।
आवश्यकतानुसार कक्षा 5 या कक्षा 8 के रिजल्ट पेज पर क्लिक करें।
जिला, कक्षा चुनें और छात्र का रोल नंबर दर्ज करें।
सबमिट करें और अपना रिजल्ट देखें।
यहां उल्लेखनीय है कि आरबीएसई 5वीं की परीक्षा 30 अप्रैल को शुरू होकर 4 मई को समाप्त हो गई थी। पेपर सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक एकल शिफ्ट में आयोजित हुए थे। 8वीं की परीक्षा 28 मार्च से 4 अप्रैल तक हुई और पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक हुए। इस साल लगभग 14 लाख छात्रों ने 5वीं की परीक्षा दी, जबकि लगभग 13 लाख छात्रों ने 8वीं की परीक्षा दी थी। RBSE 5th 8th Result 2024
How to Link Aadhaar-PAN: आयकर विभाग की गाइड लाइन जारी! ऐसे करें अपने आधार को पैन से लिंक!