WhatsApp: व्हाट्सएप के दोस्त ने महिला से की हजारों की ठगी

Sirsa News
WhatsApp: व्हाट्सएप के दोस्त ने महिला से की हजारों की ठगी

ओढां (सच कहूँ/राजू)। Odhan News: ओढां पुलिस ने गांव ख्योवाली निवासी एक महिला की शिकायत पर एक व्यक्ति द्वारा उसका व्हाट्सएप पर दोस्त बनकर हजारों की ठगी करने के आरोप में केस दर्ज किया है। महिला चन्दा देवी ने बताया कि कुछ समय पूर्व एक व्यक्ति के साथ उसकी व्हाट्सएप पर पहचान हुई थी। जिससे वह बात करती थी। एक दिन उक्त व्यक्ति ने उससे कहा कि उसे पुलिस ने पकड़ रखा है इसलिए उसे अपने आप को छुड़वाने के लिए 40 हजार रुपये चाहिए। Sirsa News

जिसके बाद उसने सीएससी सेंटर पर जा कर उक्त व्यक्ति के खाते में 40 हजार रुपये डलवा दिए। अब उक्त व्यक्ति हर रोज कोई न कोई बहाना बनाकर उससे पैसे मांगता है और उसने उसके 40 हजार रुपये भी वापस नहीं दिए। उक्त व्यक्ति फ्रॉड है और उसने उसके साथ धोखाधड़ी की है। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– जालंधर पुलिस ने लापता लड़की बरामद की