नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Car) में जोरदार धमाका किया है। कंपनी ने आज अपनी सबसे सस्ती कार टाटा टियोगा लॉन्च कर दी है। भारत में बढ़ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग को देखते हुए कंपनी ने मार्किट में आज उतार दी है। इसकी बुकिंग 10 अक्तूबर 2022 से और डिलीवरी जनवरी 2023 से होगी।
खासियतें | Electric Car
- यह एक बार चार्ज होने पर 305 किलो मीटर चलेगी।
- टाटा टियागो देश में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिकल कार है।
- टाटा टियागो की बैटरी को डीसी फास्ट चार्जर से 80 प्रतिशत चार्ज करने में 57 मिनट लगेंगे।
- टाटा टियागो में दो ड्राइविंग मोड़ मिलेंगी।
- ये कार 0 से 60 किमी की स्पीड 5.7 सेकेंड में पकड़ेगी।
- यह कार बैटरी को डीसी फास्ट चार्जर से 80 प्रतिशत चार्ज करने में 57 मिनट लेंगी।
अगले चार वर्षों में 10 ईवी लाने का प्लान
- टाटा अगले 4 वर्षों में 10 बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने की योजना बना रही है।
- 2025 तक टाटा मोटर्स के पास 10 नए बीईवी व्हीकल होंगे।
- हम आने वाले वर्षों में तजी से वृद्धि की उम्मीद करते हैं।
अमेरिका ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन की योजना को मंजूरी दी
अमेरिकी परिवहन विभाग ने देश भर में लगभग 75 हजार मील राजमार्गों को कवर करने वाले इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन की योजना को मंजूरी दे दी है। परिवहन सचिव पीट बटिगिएग ने मंगलवार को एक बयान में कहा,‘हमने सभी 50 राज्यों, प्यूर्टो रिको और कोलंबिया जिले के लिए योजनाओं को मंजूरी दे दी है ताकि यह सुनिश्चित करने में मदद मिल सके कि देश के हर हिस्से में अमेरिकियों – सबसे बड़े शहरों से लेकर सबसे अधिक ग्रामीण समुदायों इलेक्ट्रिक वाहनों से होने वाली बचत और लाभों को उठा सकें।
टेक्सास की ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर डिप्लॉयमेंट प्लान, नेशनल ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर फॉमूर्ला प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसे बिपार्टिसन इंफ्रास्ट्रक्चर लॉ के तहत वित्त पोषित किया गया था और तय समय से पहले मंजूरी दे दी गई थी। टेक्सास की योजना के अनुसार, राज्य 5,798 सार्वजनिक चार्जिंग बंदरगाहों के अपने उभरते चार्जिंग नेटवर्क को विकसित करने के लिए संघीय निधि का उपयोग करेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।