कैमरा और कलम पर बंदूक का पहरा, सच दिखाना साहसिक कार्य: राकेश टिकैत

Noida News
Noida News: कैमरा और कलम पर बंदूक का पहरा, सच दिखाना साहसिक कार्य: राकेश टिकैत

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत नोएडा मीडिया क्लब के वार्षिक फोटो प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, कहा

  • फोटो जर्नलिस्ट समाज को वास्तविकता का दर्पण दिखाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है | Noida News
  • राकेश टिकैत ने असाधारण फोटोग्राफी के लिए एनसीआर के 24 प्रतिभागियों को सम्मानित किया

नोएडा (सच कहूँ न्यूज़)। Noida News: भाकियू के राष्ट्रिय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत बुद्धवार को नोएडा मीडिया क्लब के जरिए  आयोजित वार्षिक फोटो प्रदर्शनी के  समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहंचे। इस दौरान  राकेश  टिकैत ने  वार्षिक फोटो प्रदर्शनी में अनुभवी फोटो जर्नलिस्ट्स के जरिए  खींची गई असाधारण  तस्वीरों की सराहना की। और उन्हें प्रेरणादायक बताते हुए, उनका होशला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मीडिया जगत में फोटो जर्नलिस्ट की अहम  भूमिका है। आज कैमरा और कलम पर बंदूक का पहरा है। इसके बावजूद मीडिया सच दिखा रहा है, यह साहसिक कार्य है। जो कि उसका मूल कर्तव्य भी है। उन्होंने  फोटो प्रदर्शनी समारोह में एनसीआर के 24 प्रतिभाशाली फोटो जर्नलिस्ट्स को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया। Noida News

फोटो जर्नलिज्म कला के साथ  सच्चाई को चित्रित करने का महत्वपूर्ण माध्यम: टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि फोटो जर्नलिस का कार्य बेहद महत्वपूर्ण है, वह  समाज में आईने  दिखते है। इन्हे यह  यह सम्मान उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और समाज को वास्तविकता का दर्पण दिखाने के प्रयासों के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा कि “फोटो जर्नलिज्म न केवल एक कला है, बल्कि यह समाज की सच्चाई को चित्रित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम भी है। इन तस्वीरों ने न केवल घटनाओं और परिस्थितियों को दशार्या, बल्कि वे हमारे समाज के गहरे मुद्दों को उजागर करने में भी सफल रही हैं।”

तस्वीरे  ही रोजमर्रा की जिंदगी के पहलुओं को दशार्ती है: राकेश

श्री टिकैत ने प्रदर्शनी के समापन के दौरान कहा कि इस प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर आधारित तस्वीरें प्रदर्शित की गई, जो समाज, संस्कृति, पर्यावरण और रोजमर्रा की जिंदगी के कई पहलुओं को दशार्ती हैं। ये तस्वीरें न केवल देखने में सुंदर थीं, बल्कि उन्होंने दर्शकों को सोचने पर भी मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा की फोटो जर्नलिस्ट की इस प्रदर्शनी ने शहरवासियों और कला प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया है। और उन्हें फोटोग्राफी के विभिन्न आयामों से भी परिचित कराया है।

नोएडा मीडिया क्लब की “यह प्रदर्शनी एक अद्वितीय मंच   | Noida News

राकेश टिकैत  ने कहा,नोएडा मीडिया क्लब के जरिए आयोजित  “यह प्रदर्शनी एक अद्वितीय मंच है, जहां फोटोग्राफर्स ने अपनी अद्भुत कला के माध्यम से समाज की कई कहानियों को जीवंत किया है। मैं इन सभी प्रतिभाशाली जर्नलिस्ट्स को बधाई देता हूँ, जिन्होंने अपनी तस्वीरों के माध्यम से हमारे समाज के जटिल मुद्दों को सामने लाने का साहसिक प्रयास किया है।”

प्रतिभागियों  को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर टिकैत ने किया सम्मानित

वार्षिक फोटो प्रदर्शनी के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह में राकेश टिकैत के जरिए  प्रत्येक प्रतिभागी को मोमेंटो और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित  किया गया । उन्होंने इन फोटोग्राफर्स की सराहना करते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि अन्य युवा फोटोग्राफर्स के लिए प्रेरणादायक है। और यह प्रदर्शनी उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति  आपका समर्पण भाव आपके कार्य को निखारता है। मेहनत और लगन  से किया गया कार्य उत्तम फल देता है। Noida News

यह भी पढ़ें:– मौका मिला तो बदल दूंगा हलके की दशा व दिशा: जयभगवान आंतिल