खेती किसानी वर्ग के लिए संघर्ष जारी रहेगा, भाज्जू कट प्राथमिकता: चौ राकेश टिकैत

Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News: खेती किसानी वर्ग के लिए संघर्ष जारी रहेगा, भाज्जू कट प्राथमिकता: चौ राकेश टिकैत

भाकियू प्रवक्ता चौ राकेश टिकैत के नेतृत्व में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने कराई किसान अधिकार पदयात्रा की शुरुआत | Muzaffarnagar News

  • देहरादून को जोड़ने वाले इकोनॉमिक कॉरिडोर पर भाज्जू कट हमारी प्राथमिकता व हमारा अधिकार है:भाकियू
  • पहले दिन की “किसान अधिकार पदयात्रा” का रात्रि विश्राम मुजफ्फरनगर स्थित शाहपुर कस्बे में हुआ

मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Muzaffarnagar News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में दो दिवसीय विशाल “किसान अधिकार पदयात्रा” का भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने शुभारम्भ कराया। यह यात्रा जनपद के विभिन्न गांव से होती हुई, भाज्जू कट पर संपन्न होगी। बिधवार को शुरू हुई किसान अधिकार यात्रा का जगह-जगह सभी गांव में स्थानीय ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया । साथ ही किसान अधिकार यात्रा में शामिल सैकड़ों किसानों के लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों ने दूध और खाने की व्यवस्था भी की गई और फल वितरण भी किया गया। Muzaffarnagar News

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा यह संघर्ष खेती किसानी वर्ग के लिए ऐसे ही जारी रहेगा। यह कट हमारी प्राथमिकता व अधिकार है। जिसके लिए हम यह लड़ाई ऐसे ही जारी रखेंगे। पहले दिन की किसान अधिकार पदयात्रा का रात्रि विश्राम मुजफ्फरनगर स्थित शाहपुर कस्बे में हुआ। जहां से भाज्जू कट के लिए आज किसान अधिकार पदयात्रा फिर से शुरू होगी।भाकियू के कार्यालय प्रभारी अर्जुन बालियां ने बताया कि दिल्ली से देहरादून को जोड़ने वाले इकोनामिक कॉरिडोर पर स्थित भाज्जू कट को लेकर विगत कई माह से धरनारत किसान लगातार भाज्जू कट की मांग करते आ रहे हैं। जिसे लेकर समय-समय पर कई पंचायतें भी होती रही है, और प्रशासन के साथ में कई वार्ता भी किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने की है। Muzaffarnagar News

लेकिन कोई हल न निकलने पर, उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में 17 अक्टूबर को हुई थी । इस मासिक पंचायत में निर्णय लिया गया था कि भाज्जू कट की मांग को लेकर मुजफ्फरनगर स्थित “मंसूरपुर से भाज्जू कट तक” पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया था। भाकियू के पूर्व निर्णय के अनुसार बुधवार को “किसान अधिकार यात्रा” की शुरुआत हुई है,जो कल भज्जू काट पर संपन्न होगी। Muzaffarnagar News

यह भी पढ़ें:– ‘आम आदमी के सपने को साकार कर रहा प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक’