चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के टॉपर हिमांशु इन्सां को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वर्ण पदक देकर किया सम्मानित
- हिमांशु इन्सां ने इंजीनियरिंग में मास्टर्स ऑफ टेक्नोलॉजी में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय टॉप किया
मेरठ (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Meerut News: पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा व मार्गदर्शन पर चलकर एमएसजी आईटीविंग के सेवादार हिमांशु इन्सां ने इंजीनियरिंग में मास्टर्स ऑफ टेक्नोलॉजी में मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय टॉप किया। जिसके लिए उन्हें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 36 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। Meerut News
इस मौके पर प्रदेश की गवर्नर और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने मेधावियों को उपाधि और मेडल देकर सम्मानित किया गया।हिमांशु ने कहा कि उसकी सफलता के पीछे समय-समय पर पूज्य गुरूजी से मिली प्रेरणा और उनका मार्गदर्शन रहा है। पूज्य गुरूजी के जरिए बताया गया मेथड ऑफ़ मेडिटेशन व अन्य टिप्स स्मरण शक्ति को मजबूत रखने व जीवन के अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने में उसके लिए सदैव उनके सहायक रहे है। Meerut News
हिमांशु ने अपने माता पिता व गुरुजनों को भी अपनी इस सफलता का श्रेय दिया। हिमांशु ने कहा कि उसके पिता मजदूरी करते है, और वह एक साधारण परिवार से आता है। ऐसे माहौल के चलते ये बड़ी उलपब्धि मिली है, पूज्य गुरु जी की अपार कृपा और उनकी प्रेरणा, मार्गदरशन हर वक्त सहायक बना रहा। हिमांशु ने कहा कि उनका सपना वैज्ञानिक बनने का है। हिमांशु के माता-पिता ने भी इस उपलब्धि के लिए पूज्य गुरु जी का लाख-लाख बार शुक्राना अदा किया।
मजदूरी करते हैं पिता, हिमांशु बनना चाहते हैं वैज्ञानिक | Meerut News
अपने हिमांशु बेटे को सम्मानित होने के पलों को देखकर हिमांशु की मां दुर्गा की आंखें भर आईं। और हिमांशु की मां दुर्गा अपने बेटे के बारे में बताते हुए, भावुक होकर रोने लगीं, उन्होंने कहा कि वह तो पांचवीं पास हैं,… लेकिन उनके बेटे ने बहुत मेहनत की है,… यही उनकी असली कमाई है। हिमांशु ने बताया कि उनका सपना वैज्ञानिक बनने का है। उनके पिता मेहनत मजदूरी करते हैं। और वह मूल रूप से अयोध्या के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें:– सांसद मीत हेयर ने 2 करोड़ की लागत वाले प्रॉजैक्टों का रखा नींव पत्थर