भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में बी-फामेर्सी कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी 21 दिसंबर सांय 5 बजे तक आवेदन फार्म और फीस प्रेमनगर स्थित विश्वविद्यालय के फामेर्सी विभाग में जमा करवा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ऋषि शर्मा ने बताया कि फामेर्सी विभाग के चेयरपर्सन प्रो. नितिन बंसल द्वारा जारी नोटिफिकेशन और दी गई जानकारी के अनुसार इंस्टीट्यूट लेवल काउंसलिंग 22 दिसंबर को होगी और दोपहर 12:30 तक दाखिला मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट और विभाग के नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:– देवर को बचाने पहुंची भाजपा नेत्री को हमलावरों ने पीटा
दाखिला सूची में मेरिट में आने वाले विद्यार्थी 23 दिसंबर तक निर्धारित दाखिला फीस जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूट लेवल काउंसलिंग सभी कैटेगरी के लिए 24 दिसंबर को होगी। दाखिला सूची में मेरिट में आने वाले विद्यार्थी 26 दिसंबर तक निर्धारित फीस जमा करवा सकते हैं। बिना किसी रिजर्वेशन के इंस्टीट्यूट लेवल काउंसलिंग के लिए 27 दिसंबर को होगी और दोपहर 12:30 तक दाखिला मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट और विभाग के नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी। इस दाखिला सूची में मेरिट में आने वाले विद्यार्थी 28 दिसंबर तक निर्धारित फीस जमा करवा सकते हैं। रिक्त सीटों के लिए ओपन काउंसलिंग 30 दिसंबर को होगी, जिसमें रिपोर्टिंग का समय 11:30 बजे तक है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।