बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों सहित हर वर्ग पूज्य गुरु जी के भजनों का हुआ कायल
सच कहूँ न्यूज
चंडीगढ़। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के भजन यू-ट्यूब पर (Ram Rahim song) छाए हुए हैं। इन भजनों को क्या बच्चे, क्या युवा और क्या बुजुर्ग हर वर्ग के लोग सुनने के साथ-साथ गुनगुना भी रहे हैं। इसके साथ ही यह भजन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि कनाडा, नेपाल, आॅस्टेÑलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अमेरिका, इंग्लैंड और अन्य कई देशों के लोगों द्वारा बेहद पसन्द किए जा रहे हैं। पूज्य गुरु जी का हर पल मानवता के भले को ही समर्पित है। समाज में फैल रही बुराईयों को समाज में से खत्म करने और लोगों को इन्सानियत का पाठ पढ़ाने के लिए पूज्य गुरु जी हर तरह से प्रयास कर रहे हैं। इन प्रयासों के तहत ही पूज्य गुरु जी द्वारा पिछले कुछ दिनों में ‘जागो देश दे लोको’, और ‘चैट पे चैट’ भजन रिलीज किए गए। ‘जागो दुनिया दे लोको’ भजन में पूज्य गुरु जी ने लगभग हर देश में फैल रहे नशे रूपी दैत्य को जड़ से खत्म करने के लिए लोगों को एकजुट होने का संदेश दिया है, जिसकी हर वर्ग और देश-विदेशों के लोगों द्वारा भरपूर सराहना की जा रही है। इस भजन का क्रेज यू-ट्यूब पर इतना है कि पड़ोसी देशों के कई यू-ट्यूबरों ने अपने चैनलों पर इस भजन को सुनकर पूज्य गुरु जी द्वारा दिए गए संदेश की दिल खोलकर तारीफ की है।
स्क्रीन अडिक्शन बहुत बड़ी समस्या
कई यू-ट्यूबरों ने ‘चैट पे चैट’ भजन सुनकर इसकी तारीफ करते कहा कि सैंंट एमएसजी द्वारा इस भजन में हमारे समाज की बहुत बड़ी वर्तमान समस्या ‘स्क्रीन अडिक्शन’ को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि अगर एक परिवार के 4-5 सदस्य इकट्ठे बैठे हैं तो वह एक-दूसरे से बातचीत करने की जगह अपना ज्यादा ध्यान मोबाईल पर देते हैं, जिस कारण पारिवारिक रिश्तों में खटास आ रही है और सैंट एमएसजी ने इस भजन में जो संदेश दिया है, वह इस मोबाईल की बीमारी का इलाज है क्योंकि पूज्य गुरु जी के अनुसार अगर हम परिवार को समय नहीं देंगे तो रिश्ते कैसे मजबूत होेंगे, सो पूज्य गुरु जी ने बहुत खूबसूरत ढंग से बताया है कि परिवार को समय दें और एक-दूसरे में बढ़ रही दूरियों, गलतफहमियोंं को दूर करें।
बिगड़ती जीवन शैली के लिए बड़ा मैसेज | Ram Rahim song
कई यू-ट्यूबरों ने ‘चैट पर चैट’ भजन पर अपने विचार रखते हुए कहा कि सैंट एमएसजी ने इस भजन में ज्यादा मोबाईल का इस्तेमाल करने से बिगड़ रही हमारी जीवन शैली को बहुत ही अच्छे मैसेज से बयान किया है। उन्होंने कहा कि भजन में बताया गया है कि लोगों द्वारा मोबाईल का ज्यादा इस्तेमाल से वह शारीरिक कसरत से वंचित हो रहे हैं, जिस कारण उनमें फैट (मोटापा) बढ़ रहा है, जो आगे चलकर कई बीमारियों को जन्म देगा। उनके अनुसार ‘चैट पे चैट’ भजन में पूज्य गुरु जी ने बहुत अच्छे तरीके से समझाया है कि अगर हम अपने मसल का सही से इस्तेमाल नहीं करेंगे तो एक दिन यह डैड हो जाएंगे, सो सैंट एमएसजी ने अपना काम कर दिया है, जरूरत है अब लोगों को समझने की।
भजन में पूज्य गुरु जी ने नशों को जड़ से खत्म करने की बताई विधि
‘जागो दुनिया दे लोको’ भजन को सुनने के बाद एक यू-ट्यूबर ने कहा कि सैंट एमएसजी ने नशों को जड़ से खत्म करने की विधि बताई है। उनके अनुसार अगर युवा पीढ़ी को नशों से बचा लिया तो हमारी आने वाली पीढ़ी सेहतमन्द और समाज अच्छा होगा और सैंट एमएसजी ने इसका सही तरीका बताया है कि नशों के बुरे प्रभावों के बारे में युवाओं को जागरूक कर, राम नाम से जोड़कर और गांवों के लोग इकट्ठे होकर नशों का व्यापार करने वालों के खिलाफ इकजुट होंगे तब ही नशों का खात्मा हो सकता है।
युवाओं को पंसद आ रही पंजाबी संस्कृति | Ram Rahim song
पाकिस्तान के यू-ट्यूबरों को ‘जागो दुनिया दे लोको’ भजन में पूज्य गुरु जी द्वारा प्रस्तुत की गई पंजाब की संस्कृति की काफी पसन्द आ रही है। उनके अनुसार सैंट एमएसजी ने अपने भजन में पंजाब की विलुप्त हो रही संस्कृति को फिर से जीवित किया है और हमारे यहां (पाकिस्तान) भी वैसे ही गांव और वैसी ही गलियां हैं, भजन को सुनकर और देखकर इस तरह लग रहा था कि हम पाकिस्तान के गांवों में ही घूम रहे हों।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।