बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। विकास और प्रौद्योगिकी के इस बदलते दौर में मोबाइल मानव जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। एक पल के लिए भी कोई इसे खुद से दूर नहीं करना चाहता है। इसी का नतीजा है कि माता-पिता की देखा-देखी आज छोटे-छोटे बच्चे भी इसके आदी हो गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाड-प्यार के कारण आपने जिस उपकरण को अपने बच्चे की जिंदगी में दाखिल किया है, आगे चलकर वह आपके बच्चे की शारीरिक और मानसिक समस्याओं का कारण बन सकता है। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए पूज्य गुरु जी ने एक भजन ‘Chat Pe Chat Song’ लांच किया। इस भजन में पूज्य गुरु जी मोबाइल और डिजिटल गैजेट्स के शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के नुक्सान को बताया है।
चंद सैकड़ों में ही ट्रेंड करने लगा | Chat Pe Chat Song
डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां एक के बाद एक अपनी सुरीली आवाज में गीत लांच कर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। साडी नीत दिवाली… जागो दुनिया दे लोक़ो सॉन्ग के बाद अब रॉकस्टार सेंट डॉक्टर एमएसजी ने Chat pe chat सॉन्ग अपने यूट्यूब चैनल सेंटएमएसजी पर रिलीज कर डेरा श्रद्धालुओं को एक और नया तोहफा दिया है… पूज्य गुरु जी ने अपने इस सॉन्ग के माध्यम से आज की आधुनिकता की दौड़ में फोन के पीछे भाग रही दुनिया को जगाने का काम किया है। पूज्य गुरु जी के नए सॉन्ग चैट पर चैट दिन-रात चैट, वीडियो गेम खेले बैठ बैठ… सोशल मीडिया पर रिलीजिंग के चंद सैकड़ों में ही ट्रेंड करने लगा है ।
युवा क्या, बुजुर्ग क्या, महिलाएं क्या, हर उम्र के लोगों की जुबां पर यह सॉन्ग गुनगुनाया जा रहा है । आपको बता दें कि मोबाइल की दुनिया में खो चुकी युवा पीढ़ी को बचाने के लिए पूज्य गुरु जी ने गत दिनों डिजिटल फास्टिंग मुहिम की भी शुरुआत की थी… जिसमें शाम 7:00 से 9:00 फोन से दूर रहकर 2 घंटे अपने माता-पिता अपने बुजुर्गों अपने बच्चों के साथ समय बिताने का प्रण पूज्य गुरु जी के आह्वान पर श्रद्धालुओं ने किया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।