बीकानेर संभाग में लापरवाही बरतने पर 8 एसएचओ को चार्जशीट

Bikaner News
बीकानेर संभाग में लापरवाही बरतने पर 8 एसएचओ को चार्जशीट

Bikaner Range IG Action: बीकानेर (सच कहूँ न्यूज)। बीकानेर संभाग में कार्य में लापरवाही बरतने और सरकारी कार्य में रुचि नही लेने वाले राजस्थान पुलिस के 8 पुलिसथानाधिकारियों को 17 सीसी चार्जशीट, 3 पुलिसथानाधिकारी लाइन हाजिर, 2 एएसआई, 3 हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल को निलंबित किया है। रेंज आईजी ओम प्रकाश ने बुधवार को इसके आदेश जारी किए है। Bikaner News

ये हुए लाइन हाजिर

पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि पल्लू की पुलिसथानाधिकारी संतोष, लालगढ़ जाटान के पुलिसथानाधिकारी एएसआई सुरेंद्र कुमार राणा, रामसिंहपुर की पुलिसथानाधिकारी रचना बिश्नोई को कार्य में शिथि​लता बरतने व सरकारी कार्य में रुचि नही लेने पर लाइन हाजिर कर दिया गया है। इन्हे अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों की पुलिस लाइन में लगाया गया है।

लापरवाही बरतने पर निलंबित

वहीं अस्थाई पुलिस चैक पोस्ट साधुवाली, पुलिसथाना जवाहरनगर, श्रीगंगानगर के सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार, कांस्टेबल प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल दयाराम, कांस्टेबल हनुमान सिंह,कांस्टेबल पवन कुमार, हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी पुलिसथाना के सुरेवाला चौकी के सहायक उपनिरीक्षक रायसिंह, हेड कांस्टेबल चानण राम, कांस्टेबल महेंद्र कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है।

इन्हे मिला नोटिस | Bikaner News

राजस्थान पुलिस के श्रीगंगानगर के जवाहनगर पुलिसथाना के थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक पृथ्वीपाल, लालगढ़ जाटान के उपनिरीक्षक थानाधिकारी सरेंद्र राणा, टिब्बी के पुलिसथानाधिकारी पुलिस निरीक्षक फूलचंद, संगरिया के पुलिसथानाधिकारी रामचंद्र कस्वां, भिरानी पुलिसथानाधिकारी पुलिस निरीक्षक कविता पूनियां, तलवाड़ा के पुलिसथानाधिकारी उपनिरीक्षक लाल बहादुर, राधेश्याम उपनिरीक्षक, गोगामेडी पुलिसथानाधिकारी पूजा, हनुमानगढ़ के पुलिसथानाधिकारी उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद को नोटिस जारी किए है। Bikaner News

यह भी पढ़ें:– चुनाव आयोग के निर्देशों की कड़ाई से पालना के निर्देश