चन्नी के भांजे ने पंजाब के एक खिलाड़ी से मांगी 2 करोड़ रूपये की रिश्वत

Bhagwant Mann

मुख्यमंत्री मान ने पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा

  • ‘भ्रष्टाचारियों दा कल्ला-कल्ला पैसा खजाने विच्च जमां करवाके लोकां ते खरचांगे’

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोमवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (Charanjit Channi) पर भ्रष्टाचार करने का बड़ा आरोप लगाते कहा कि इनके भांजे द्वारा पंजाब के एक खिलाड़ी से 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। सीएम मान आज संगरूर जिले के दिड़बा में तहसील कॉम्प्लैक्स व चीमा मंडी में सब तहसील के कार्यांे का उद्घाटन करने पहुंचे थे। दिड़बा में लोगों को संबोधित करते सीएम मान ने कहा कि बीते दिनों मैं धर्मशाला में क्रिकेट देखने गया था व वहां उनको पंजाब का एक खिलाड़ी मिला, जिसने बताया कि उसने पूर्व कांग्रेस की सरकार के समय नौकरी दौरान तरक्की की फाईल लगाई थी, जिसदी फरियाद लेकर वह पूर्व सीएम चरनजीत सिंह चन्नी के पास गया व चन्नी ने उसे अपने भांजे के पास जाने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें:– लॉरेन्स बिश्नोई की हिट लिस्ट जारी, जानिए कौन-कौन गैंग के निशाने पर

सीएम मान ने आरोप लगाया कि चरनजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi ) के भांजे ने उक्त खिलाड़ी को यह कहा था कि अगर काम करवाना है तो इसके लिए 2 करोड़ रुपये लगेंगे। मान ने कहा कि पैसे का प्रबंध न होने से वह खिलाड़ी अपनी फाईल भी वहीं छोड़ आया। मान ने कहा कि अपने आप को गरीब बताने वालों के घरोें में पैसे गिनने वाली मशीनें क्यों रखी हुई थी। मान ने कहा कि विजीलैंस टीम गरीबों के घरों में कभी छापते नहीं मारती। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जिन नेताओं ने भी पंजाब का पैसा खाया है, उससे एक-एक पैसे का हिसाब लिया जाएगा व उनकी जायदाद कुर्क कर उनका पैसा खजाने में जमा करवाया जाएगा और फिर उसी पैसे को लोक निर्माण के कार्यों में लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पंजाब के नेताओं ने पंजाब को बुरी तरह लूटा है। मान (Bhagwant Mann0 ने कहा कि केन्द्र सरकार पंजाब के हकों के साथ धक्का कर रही है। आरडीएफ (रूरल डिवैलपमैंट फंड) का पैसा रोका गया है। उन्होंने कहा कि आरडीएफ पंजाब का हक है और वह इसे लेकर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीदते समय भी केन्द्र ने खराब दाना खरीदने से दूरी बनाई लेकिन पंजाब सरकार ने किसानोंं को घाटा नहीं लगने दिया। उन्होंने कहा कि हम और फसलोंं के समय केन्द्र से सीधी बात करेंगे व पहले वाले रूपयों का हिसाब भी लेंगे।

मुझे राजनीति के लिए परेशान किया जा रहा: चरनजीत चन्नी

सीएम भगवंत मान द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब देते पूर्व सीएम चरनजीत सिंह चन्नी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि सीएम मान राजनीति के लिए उनको परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार के समय सैंकड़ों खिलाड़ी मुझसे मिले थे लेकिन किसी को मैंने यह नहीं कहा कि मेरे भांजे से मुलाकात की जाए। उन्होंने कहा कि इन आरोपों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।