यूपी के फिरोजाबाद में युवक की मौत के बाद बवाल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

Firozabad News
Firozabad News : यूपी के फिरोजाबाद में युवक की मौत के बाद बवाल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Firozabad News: फिरोजाबाद में शुक्रवार देर शाम हुए बवाल के बाद अब स्थिति पुलिस के कंट्रोल में है। वहीं मृतक आकाश के शव को भी परिजनों ने लेकर उसकी विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया। प्रशासन ने 5 लाख रुपए का चेक भी मृतक के परिवार को दिया है। चोरी के आरोप में 19 जून को जेल भेजे गए बंदी थाना दक्षिण के नगला पचिया निवासी आकाश (28 साल) की मौत के बाद शुरवार देर शाम बवाल हो गया। मृतक के परिजनों और लोगों ने शुक्रवार देर शाम न्यायिक जांच की मांग को लेकर हंगामा किया था। Firozabad News

पुलिस की एक बाइक फूंक दी। पांच से छह राउंड गोलियां भी चलाई गईं। वहीं मृतक बंदी का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शनिवार करीब सुबह 4:30 बजे मृतक की पत्नी को पांच लाख का चेक एडीएम ने सौंपा। इस दौरान प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। चेक मिलने के बाद मृतक के परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयारी हुए। इसके बाद सुबह करीब छह पुलिस सुरक्षा के बीच शव को अंत्येष्टि के लिए ले जाया गया। परिजनों ने विधि विधान के साथ मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया । इस दौरान एसएसपी और डीएम के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। बताते चलें कि चोरी के आरोप में दो दिन पहले जेल गए बंदी की मौत से गुस्साएं परिजन व समर्थकों ने देर शाम पोस्टमार्टम के बाद जांच की मांग को लेकर हिमांयुपुर चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया था। Firozabad News

नगला पचिया निवासी आकाश (28 साल) को थाना दक्षिण पुलिस ने चोरी की बाइक की चोरी के मामले में 19 जून को जेल भेज दिया था। शुक्रवार को आकाश की एकाएक मौत हो गई थी। पीएम के बाद शव को घर भेजे जाने के दौरान सुहाग नगर चौराहा पर गुस्साएं लोगों ने ईट पत्थरों से पथराव कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई । करीब 20 मिनट तक जमकर ईट पत्थर सड़क पर फेंके गए। इस दौरान दरोगा भी घायल हो गए । डीएम रमेश रंजन तथा एसएसपी सौरभ दीक्षित मौके पर पहुंचे। चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया।

एसपी सिटी ने ये बताया | Firozabad News

वहीं एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने कहा कि अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया जा रहा है। वहीं परिजनों द्वारा जो आरोप लगाए गए थे, उसके लिए जांच करवाई जायेगी, जिससे मौत के मामले में दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।

यह भी पढ़ें:– पंजाब में अब खास लोगों को मुफ्त सुरक्षा नहीं मिलेगी, जानिये…