चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव में चरणजीत सिंह चन्नी ही कांग्रेस का सीएम चेहरा होंगे। सूत्रों के अनुसार इसको लेकर कांग्रेस आलाकमान अपना मन पूरी तरह से बना चुकी है। इसके साथ ही सूत्रों का कहना है कि 10 फरवरी से पहले इसका ऐलान हो जाएगा। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नहीं चाहती कि मतदाता के दिमाग में कोई कन्फयूजन रहे। बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होनी है। सूत्रों का कहना है कि चन्नी के 100 दिन के काम को पार्टी ने आधार बनाया है।
कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों का मानना है कि इस वक्त उसके पास चन्नी से ज्यादा मुफीद नाम उनके पास नहीं है। वहीं सिद्धू लेकर पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। क्योंकि पार्टी को लगता है कि सिद्धू कब क्या बोल जाएं, पता नहीं चलता, फिर इस चुनावी समर में उसकी भरपाई मुश्किल हो जाएगी। ऐसे में पार्टी सिद्धू को ज्यादा भाव नहीं दे रही है। हालांकि अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगी कि सत्ता के लिए पुरजोर कोशिशों के बावजूद ऊंट किस करवट बैठेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।