चन्नी सरकार ‘लोकांदी‘ नहीं ‘सूटकेस दी सरकार‘ : कैप्टन अमरिंदर

Capt Amarinder Singh sachkahoon

चंडीगढ़ l पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह(Capt Amarinder Singh) ने आज चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह ‘लोकांदी‘ (लोगों की) सरकार नहीं जैसा कि दावा किया जाता है, यह ‘सूटकेस दी सरकार‘ है।

पंजाब लोक कांग्रेस नेता ने यहां सोशल मीडिया संवाद में आरोप लगाया कि पिछले तीन महीनों में चन्नी की सरकार केवल पोस्टिंग और ट्रांसफर हुए हैं। उन्होंने कहा कि तीन पुलिस महानिदेशकों के तबादले हुए हैं, उनके गृह मंत्री पर एक मंत्री ने ही कैबिनेट बैठक में एसएसपी पोस्टिंग के लिए पैसे लिये जाने का आरोप लगाया, महाधिवक्ता की नियुक्ति पर वाकयुद्ध हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह ‘लोकां दी सरकार‘ नहीं पर ‘ट्रांसफर-पोस्टिंग दी सरकार‘ है जो अब चन्नी के रिश्तेदार के यहां ईडी के छापों में नकदी मिलने के बाद ‘सूटकेस दी सरकार‘ भी बन गई है।

उन्होंने दावा किया कि दुर्भाग्य से वह अवैध रेत खनन में संलिप्त कांग्रेस विधायकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाए चूंकि उससे पार्टी के हितों को नुकसान पहुंचता था। उन्होंने यह दावा किया कि इस बारे में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी उनके इस सवाल का जवाब देने में विफल रही थीं इस मुद्दे पर किस मंत्री या विधायक को हटाया जाए।

कैप्टन अमरिंदर(Capt Amarinder Singh) ने इस पर भी अफसोस व्यक्त किया कि उन्होंने चन्नी को “मीटू“ शिकायत सुलझाने में मदद की थी। कैप्टन अमरिंदर ने आरोप लगाया कि तत्कालीन मंत्री ने तब जीवन भर की निष्ठा का वायदा किया था लेकिन अब तेवर बदल दिये हैं और दावे कर रहे हैं कि वह पिछले दो सालों से कैप्टन से पीछा छुड़ाना चाहते थे।

उन्होंने दावा किया कि चन्नी की कई घोषित योजनाएं भी उनकी ही शुरू की हुई थीं। यह पूछने पर कि कांग्रेस के कोई भी मौजूदा विधायक पीएलसी में शामिल क्यों नहीं हो रहे, कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि वह चुनाव टिकटों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं जिसमें कांग्रेस जानबूझकर देरी कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।