श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। रेलवे द्वारा श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज (प्रतिदिन) एक्सप्रेस (Shri Ganganagar-Tilak Bridge Express) रेलसेवा के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी सं. 14727 श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज (प्रतिदिन) एक्सप्रेस रेलसेवा के मार्ग के श्रीगंगानागर, बनवाली, फतेहसिंहवाला, सादुलशहर, बुधसिंहवाला, बुगलॉवाली, धौलीपाल, हिरनवाली, जोडकिया, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, टीबी एवं तलवाडा झील स्टेशनों पर संचालन समय में 5 मार्च से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। यह ट्रेन श्रीगंगानगर से रात्रि वर्तमान समय रात्रि 8.20 के स्थान पर परिवर्तित समय 8.10 बजे रवाना हुआ करेगी। Rajasthan Railway News
Rajasthan Roadways: क्या खता थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जो बस चालक ने सिर में ईंट मार दी!