नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय रेलवे(Indian Railways)को जल्द ही समूचे रेलमार्ग पर दशकों पुरानी सिगनल प्रणाली को बदल कर नयी अत्याधुनिक प्रणाली लगाने की परियोजना को मंजूरी मिलने की उम्मीद है जिसमें विदेशी कंपनियों के साथ देसी कंपनियों को भी शामिल किया जाएगा। रेल मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सहमति मिल गई है।
प्रधानमंत्री की हरी झंडी मिलने के बाद अब इस दिशा में तैयारियां शुरू हो गयीं हैं। इस आशय का कैबिनेट नोट तैयार किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद टेंडर निकाला जाएगा। रेलवे के 66 हजार किलोमीटर रूट मार्ग एवं एक लाख 15 हजार किलोमीटर ट्रैक किलोमीटर मार्ग पर सिगनल प्रणाली को बदलने की इस योजना में ट्रंक मार्गों एवं अतिव्यस्त मार्गों पर विदेशी कंपनियों तथा अन्य मार्गों पर भारतीय कंपनियों को ठेके दिये जाने का विचार है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।