जाखल (तरसेम सिंह)। जिला फतेहाबाद के थाना जाखल पुलिस ने गांव चांदपुरा में हुए डबल मर्डर में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों का काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को मृतक जगसीर सिंह के पिता मिट्ठू सिंह निवासी बब्बनपुर की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मात्र 4 घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। जाखल पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ताकि वरदात में इस्तेमाल किए गए हथियार तलवार बाइक और जगसीर सिंह के मोबाइल को हासिल किया जा सके। जाखल पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया इसके बाद मूर्ति देवी का संस्कार गांव चांदपुरा में किया गया जबकि जगसीर सिंह का संस्कार उसके गांव बबनपुर में कर दिया गया है।
3 साल से अवैध संबंधों में थे
जाखल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि जगसीर सिंह मजदूरी का काम करता था और जाखल के चांदपुरा गांव में विवाहित था। उसका अपने साले जसविंद्र सिंह की पत्नी मूर्ति के साथ ढाई-तीन सालों से अवैध संबंध थे। 10-12 दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए थे। दोनों के शव गुरुवार सुबह घर से कुछ दूरी पर खून से लथपथ हालत में पड़े हुए मिले थे। आरोपियों की पहचान जसविंद्र सिंह, बिकर सिंह और परविंद्र सिंह के रूप में हुई है। मृतकों की पहचान जाखल के चांदपुरा निवासी मूर्ति देवी (35) और बबनपुर निवासी जगसीर सिंह (32) के रूप में हुई है। मृतका के 2 बेटियां और एक बेटा है, जबकि मृतक के 12 वर्ष का बेटा है। तीनों आरपियों पर जसवीर सिंह के पिता की शिकायत के अनुसार एक्ट 302,34 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।
पुलिस पूछताछ में जसविंद्र सिंह ने बताया कि वह पत्नी और जीजा के अवैध संबंधों से परेशान था। जसविंद्र सिंह ने अपने दोस्त बिकर और परविंद्र को बताया कि उसकी गांव में बहुत बेइज्जती हो रही है और वह अब इस बेइज्जती को और सहन नहीं कर सकता। तीनों में सहमति बनी की दोनों का मर्डर करेंगे। तीनों को सूचना मिली कि जसविंद्र की पत्नी व जीजा गांव आ रहे हैं। जसविंद्र ने तेजधार हथियार लेकर सरकारी स्कूल के पास छुपकर तैयार रहने को कहा। एसएचओ ने बताया कि जगसीर सिंह व मूर्ति दोनों दिल्ली से वापिस आ रहे थे। उनको लेने के लिए जसविंद्र सिंह एक गाड़ी लेकर गया। दोनों को बिठाकर जब वह गांव पहुंचा और घर जाने के लिए गाड़ी से उतरकर और गाड़ी वाले को रवाना कर दिया। मूर्ति व जगसीर जब आगे आगे चल रहे थे तो योजनानुसार पीछे से बिकर व परविंद्र ने उनकी तेजधार हथियार से हत्या कर दी। एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि दोनों के शव गुरुवार तड़के घर से कुछ ही दूरी पर लहूलुहान हालत में पड़े मिले। ग्रामीणों ने बताया था कि दोनों को उनके संबंधों को लेकर कई बार समझाया गया था, लेकिन वे नहीं माने और इसको लेकर कई बार झगड़ा हुआ है।