इनामी बदमाश 27 लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार

Chandoli UP

जिसके संबंध में मामला पंजीकृत किया गया था

चन्दौली (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में चंदौली (Chandoli UP)के मुगलसराय क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को 15 हजार रूपय के इनामी बदमाश को 27 लाख रुपए की हेराइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि स्वाट टीम और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधियों के नाम से प्रतिष्ठित नप्रतिनिधियों से रंगदारी मांगने व धमकी देने वाले सोनू उर्फ शंभू नाथ उर्फ मनीष अरोड़ा को 27 लाख रुपए की नाजायज हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।

वाराणसी के निवासी बदमाश की गिरफ्तारी पर 15000 रुपए का इनाम था। शातिर अपराधी ने मुगलसराय क्षेत्र के भाजपा नेता शिव शंकर पटेल के कार्यालय पर जाकर धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की थी जिसके संबंध में मामला पंजीकृत किया गया था।

उन्होने बताया कि वर्ष 2016 में सोनू ने तत्कालीन उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष शकील अहमद बबलू को रंगदारी के लिये जान से मारने की धमकी कुख्यात अपराधी इनामी मनीष सिंह के नाम पर दी थी जिस पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वर्ष 2017 में शातिर अपराधी ने मऊ में पूर्व बसपा के विधायक सभा प्रत्याशी व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य मनोज राय से सोनू सिंह के नाम पर पांच लाख की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में वाराणसी क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया गया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।