हर सप्ताह हो रहा दर्जनों यूनिट रक्तदान
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत लगातार रक्तदान के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर योगदान दे रही है। इसी कड़ी में स्थानीय ब्लॉक के सेवादारों ने गत सप्ताह में 20 जिंदगियों को बचाने में अपना योगदान करते हुए 18 यूनिट रक्तदान और 2 यूनिट प्लेटलैट्स डोनेट किए। जानकारी के अनुसार मंजीत इन्सां मिंटा, राहुल इन्सां, कशिश इन्सां, नानक इन्सां, श्याम इन्सां, रणबीर इन्सां ने अलग-अलग मरीजों के लिए रक्तदान किया।
वहीं कुछ रक्त मास्टर कार्ड द्वारा भी मुहैया करवाया गया। वहीं मरीजों एवं उनके तीमारदारों द्वारा डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवाद किया गया और सभी ने एक सुर में कहा कि धन्य हैं, आपके गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, जिनकी शिक्षा पर चलते हुए डेरा प्रेमी अन्जान लोगों की मदद भी अपनों से बढ़कर कर रहे हैं।
रक्तदान से जीवन बचाने वाले पहचाने जा रहे ट्रयू ब्लॅड पंप के रूप में
स्थानीय सेवादार पूरे चंडीगढ़ क्षेत्र में ट्रयू ब्लॅड पंप के नाम से जाने जाते हैं। पीजीआई के साथ सैक्टर-36 व सैक्टर-16 के सरकारी संस्थानों के अलावा मैक्स, फोर्टिस व अन्य कई प्राइवेट संस्थानों में भी मरीज का जीवन यदि रक्तदान से बच सकता है तो पहला कॉल डेरा प्रेमियों को ही आता है। इस संबंध में डेरा अनुयायी राजेश इन्सां ने बताया कि उनके संपर्क में सैकड़ों युवा डेरा प्रेमी हैं, जिन्हें सिर्फ एक संदेश की आवश्यकता होती है तो वे रक्तदान के लिए पंहुच जाते हैं।
वहीं राजेश का कहना है कि यह सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से ही संभव हुआ है कि चंडीगढ़ के नौजवान डेरा प्रेमी लोगों की जिंदगी बचाने के लिए अपना रक्तदान कर रहे हैं। वहीं राजेश ने कहा कि डेरा प्रेमियों की देखा-देखी अब स्थानीय युवा भी रक्तदान को आगे आ रहे हैं एवं बिना किसी भेदभाव के इंसानियत के इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।