नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था साबित हुई फेल, कई घरों में घुसा पानी
चंडीगढ़ (एम के शायना) । चंडीगढ़ में गुरुवार सुबह की शुरूआत बारिश के साथ हुई। मॉनसून की पहली बारिश ने पूरे चंडीगढ़ को धो डाला। बरसात के कारण चंडीगढ़ के कुछ सेक्टरों में लोग काफी खुश दिखाई दिए पर चंडीगढ़ के आस पास के गांवों के लोगों का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। इस बारिश ने एक ओर जहां चंडीगढ़ नगर निगम के दावों की पोल खोल दी, वहीं ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए। चंडीगढ़ की लगभग सभी अहम सड़कों पर जाम लगा है। सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। कई प्वाइंट्स पर ट्रैफिक लाइट बंद पड़ी हुई हैं। वहीं गांव बहलाना की कई गलियों में पानी भर गया है।
वहीं गांव हल्लोमाजरा के एक घर में पानी भर आया है। गांवों में सीवर की पाइप लाइन और पानी की पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई की गई थीं। गड्ढों को नहीं भरने के कारण उनमें पानी भर गया है। गांव खुड्डा अली शेर, रायपुर कलां, रायपुर खुर्द में ऐसा ही हाल है। बारिश की वजह से लगे ट्रैफिक के जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी दिखी। एक जगह तो बारिश के पानी के साथ एक अल्टो गाड़ी नाले में धंसती नजर आई। लोगों को एक चौक पार करने में 15 से 20 मिनट तक लग रहे हैं। ट्रिब्यून चौक की तरफ से आगे किसान भवन वाली रोड पर आते ट्रैफिक को जाम में फंसना पड़ रहा है।
अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना : मौसम विभाग डायरेक्टर
ऐसा ही हाल मनीमाजरा से सेक्टर 9 वाली रोड पर भी भारी जाम है। इन सड़कों पर बारिश का पानी भी भरा पड़ा है। कई सेक्टरों में घरों में बारिश का पानी भर गया है। किशनगढ़, बहलाना, मनीमाजरा की कुछ जगहों समेत, हल्लोमाजरा जैसी जगहों पर घरों के आगे गलियों में पानी भर गया है। वहीं सेक्टर 33 के कई घरों में भी बारिश का पानी भर गया।
बीते रोज चंडीगढ़ नगर निगम ने दावा किया था कि उन्होंने शहर में 85 प्रतिशत रोड व गलियों को साफ कर दिया है। बाकी रोड 10 दिनों में साफ हो जाएंगी। बता दें कि अभी मानसून शुरू ही हुआ है और शहर में अभी करीब 2 महीने ऐसा ही मौसम रहने वाला है। ऐसे में शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत है। ट्रैफिक पुलिस के लाइट प्वाइंट्स बंद नजर आ रहे हैं। वहीं सेक्टरों की अंदरूनी और अहम मार्गों में जलभराव नजर आ रहा है।
आगे बारिश 2 दिनों तक रहेगी
वही जब चंडीगढ़ के मौसम विभाग के डायरेक्टर मनमोहन सिंह से जब सच कहूँ सवादाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि गुरुवार को चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब के होशियारपुर, रोपड़, पठानकोट, मोहाली और हरियाणा के पंचकूला अंबाला कुरुक्षेत्र सोनीपत पानीपत इतियादी कुछ इलाकों में मानसून प्रवेश कर चुका है। चंडीगढ़ में आज अच्छी बारिश हुई है जिससे मौसम ठंडा हो गया है। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक 3 घंटे में 70 मिलीमीटर बारिश हुई है जिससे चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में जल भराव भी देखने को मिला।
उन्होंने बताया कि आगे बारिश 2 दिनों तक रहेगी और मानसून पंजाब ,हरियाणा के बाकी इलाकों में भी अगले 24 घंटे में आने की संभावना है। आज यमुनानगर में 73 मिलीमीटर, पंचकूला में 50 मिलीमीटर, सोनीपत में 20 मिलीमीटर, चंडीगढ़ में 70 मिलीमीटर और पठानकोट में 75 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। पंजाब के पठानकोट रोपड़ फतेहगढ़ साहिब मोहाली में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने मक्की और धान की फसलों की बुआई पर चर्चा करते हुए किसानों के लिए सलाह दी कि वह अगले दो दिनों भारी बारिश की संभावना होने के कारण फसलों में पानी खड़ा ना होने दें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।