लंगर पर जीएसटी को लेकर भिड़ें सिद्धू व मजीठिया

Chandigarh, Ruckus, Punjab Assembly

वीरवार को भी सदन में हुआ हंगामा, 30 मिनट तक कार्रवाई स्थगित

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)।

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र में वीरवार को फिर हंगामा हुआ। सत्?ता पक्ष कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल व भाजपा के विधायक लंगर पर जीएसटी माफी को लेकर भिड़ गए। दोनों पक्ष लंगर से जीएसटी माफ करने का क्रेडिट लेने में लग गए। इस दौरान स्?थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और शिअद के बिक्रम सिंह मजीठिया के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

भारी शोरगुल के कारण विधानसभा स्?पीकर राणा केपी सिंह ने सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्?थगित कर दी। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद कुछ देर बाद ही हंगामा हो गया। सत्?ता पक्ष और विपक्ष के विधायक श्री दरबार साहिब और श्री दुग्यार्णा तीर्थ की लंगर सामग्री पर लगने वाले जीएसटी को माफ किए जाने का श्रेय लेने के लिए आमने-सामने आ गए। इस पर भारी हंगामा खड़ा हो गया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।