चंडीगढ़ (एम के शायना)। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में ब्लॉक चंडीगढ में विशाल नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा के दौरान सैंकड़ों की संख्या में साध-संगत ने पहुंचकर राम नाम का गुणमान किया। नामचर्चा पंडाल को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था। नामचर्चा को लेकर साध-संगत में काफी उत्साह देखा गया। नामचर्चा के दौरान चंडीगढ़ ब्लॉक सहित आसपास की साध-संगत ने भी भाग लिया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास रणबीर इन्सां ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा बोलकर की।
मानवता भलाई के कार्य किए
नामचर्चा में आए हुए कविराजों ने अवतार माह की खुशी के भजन-शब्द बोलकर बोलकर साध संगत को सुनाए। कविराजों के भजनों-शब्दों पर साध संगत ने नाच-गाकर खुशी का इजहार किया। नामचर्चा के दौरान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं से डेरा सच्चा सौदा द्वारा समाज को नशा मुक्त करने के लिए चलाई जा रही डेप्थ मुहिम (ध्यान, योग और स्वास्थ्य द्वारा अखिल भारतीय नशा मुक्ति अभियान) के तहत लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया तथा उपस्थितजनों ने अपने दोनों हाथ उठा कर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए ब्लॉक चंडीगढ़ की साध-संगत ने 50 जरुरतमंद परिवारों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कंबल, गर्म कपड़े, बच्चों को गर्म टोपियां और जुराबें भी वितरित की। परिवारों ने पूज्य गुरु जी की इस पावन शिक्षा का कोटि-कोटि आभार जताया। नामचर्चा में ब्लॉक कमेटी जिम्मेवारों सहित अन्य साध-संगत मौजूद रही। इस समय 15 मेंबर रवि इन्सां, नरेंद्र इन्सां और बाकी समितियों के जिम्मेवार व साध संगत हाजिर रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।