Chandigarh Blast: मंगलवार सुबह-सुबह चंडीगढ़ के नाइट क्लब में ब्लास्ट, मचा हड़कंप

Chandigarh Blast
Chandigarh Blast: मंगलवार सुबह-सुबह चंडीगढ़ के नाइट क्लब में ब्लास्ट, मचा हड़कंप

Chandigarh Blast: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मंगलवार सुबह-सुबह चंडीगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चंडीगढ़ के एक नाइट क्लब में धमाका हुआ है। जानकारी के अनुसार, संदिग्ध हमलावरों ने सेक्टर 26 स्थित नाइट क्लब की ओर विस्फोटक फेंके। रिपोर्ट के अनुसार, दो अज्ञात बाइकसवारों ने सेक्टर 26 स्थित नाइट क्लब पर संदिग्ध विस्फोटक फेंके। संदिग्धों ने मंगलवार तड़के चार बजे के आसपास ये हमला किया। बताया जा रहा है कि ये बहुत ही कम क्षमता का ब्लास्ट था। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

पुलिस ने इलाके को घेर लिया

पुलिस के अनुसार, जिस क्लब के पास धमाका हुआ है वो रैपर बादशाह से जुड़ा बताया जा रहा है। घटनास्थल के वीडियो में क्लब की खिड़कियों को टूटे हुए देखा जा सकता है। इस धमाके के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस और बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा। सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब की टीमों ने भी घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और विस्फोटक पदार्थों के सैंपल जुटाए जा रहे हैं।