चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। केन्द्र सरकार ने हरियाणा और पंजाब सरकार को बड़ा झटका दिया है। शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट के साथ केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का नाम जोड़ा गया है। इससे पहले पंजबा मोहाली की मांग करता रहा है और हरियाणा पंचकूला जोड़ने की बात करता रहा है। लेकिन शहीद भगत सिंह का नाम आने के बाद अब दोनों सरकारों ने चुप्पी साध ली है। वहीं केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शहीदेआजम भगत सिंह की 115वीं जयंती पर बुधवार को चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम शहीदेआजम के नाम पर रखा और कहा कि एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर रखे जाने का गौरव मुझे मिला है तथा इस पल होने वाली खुशी को बयां करना मुश्किल है।
शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उदघाटन
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शहीदेआजम भगत सिंह की 115वीं जयंती पर बुधवार को चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम शहीदेआजम के नाम पर रखा और कहा कि एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर रखे जाने का गौरव मुझे मिला है तथा इस पल होने वाली खुशी को बयां करना मुश्किल है। श्रीमती सीतारमण ने एयरपोर्ट पर नामकरण समारोह के विधिवत उदघाटन अवसर पर आज अपने संबोधन मेंं कहा कि यह सौभाग्य मुझे मिला है जिसकी मुझे बेहद खुशी हो रही है। भारत माता के महान सपूत के नाम पर एयरपोर्ट का नामकरण किये जाने से मुझे मान महसूस हो रहा है। शहीदेआजम से कितने नौजवानों ने प्रेरणा ली और भावी पीढ़ियां भी उनसे प्रेरणा लेती रहेंगी। शहीदेआजम की जयंती पर यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपे जाने के लिये वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया।
क्या है मामला
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसकी घोषणा रविवार को ‘मन की बात’ में कही थी। इस अवसर पर हरियाणा तथा पंजाब के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ,बीएल पुरोहित ,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज,चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ,केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जरनल (सेवानिवृत )वीके सिंह ,एयरपोर्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश रंजन सहाय भी मौजूद थे। पंजाब के राज्यपाल बीएल पुरोहित तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान दोनों ने मंच तो साझा किया लेकिन विधानसभा सत्र में कल विश्वास मत लाये जाने को लेकर दोनों के बीच तनातनी साफ झलक रही थी । दोनों के बीच नजरें नहीं मिलीं बेशक वे एक दूसरे के साथ वाली कुर्सी पर बैठे रहे। उल्लेखनीय है कि हरियाणा तथा पंजाब के बीच नामकरण पर सहमति न होने के कारण यह मामला लंबे समय से लटका हुआ था। मान ने केन्द्र से आग्रह किया कि शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनाडा, अमरीका ,आस्ट्रलिया तथा अन्य देशों के लिये हवाई उड़ानें शुरू की जायें ताकि विदेशों में रहने वाले पंजाबियों को सुविधा मिल सके। इसके अलावा यात्रियों को हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर तथा अन्य राज्यों के यात्रियों को लाभ हो सके।
भगत सिंह के सपनों का भारत निर्माण करने की जरूरत:हरभजन
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने शहीद भगत सिंह की 115वीं जयंती पर श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि आज शहीद भगत सिंह के सपनों के भारत निर्माण की जरूरत है। इस अवसर पर उपायुक्त हरप्रीत सिंह सूदन, पुलिस आयुक्त अरुणपाल सिंह, सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी। सिंह ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि आज की मुख्य आवश्यकता शहीद-ए-आजम श्री भगत सिंह के पदचिन्हों पर चलकर उनके सपनों का भारत बनाना है, जिसमें एक समानतापूर्क समाज, भ्रष्टाचार मुक्त स्वतंत्र प्रशासन और उनके विचारों पर अमल करने से ही स्वस्थ भारत की स्थापना हो सकती है। उन्होंने कहा कि समाज में कई बुराइयां लगातार बढ़ रही हैं और हमें शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है ताकि ऐसी बुराइयों को मिटाया जा सके। शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 115वीं जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा कंपनी बाग से फोर्ट गोबिंदगढ़ तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 स्कूली छात्रों और एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।