![Chandigarh News Chandigarh News](https://www.sachkahoon.com/wp-content/uploads/2025/02/Chandigarh-News-1-696x392.jpg)
उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी व महासचिव योगिंद्र शर्मा बनाया गया
चण्डीगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Chander Shekhar Dharni: हरियाणा विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चंद्रशेखर धरनी को चुना गया और उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी व महासचिव जोगिंद्र शर्मा को बनाया गया। कुछ दिन पहले ही हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण द्वारा एक आदेश जारी कर हरियाणा विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति का गठन करने की अधिसूचना जारी की थी। यह महत्वपूर्ण कमेटी विधानसभा सेशन के दौरान पत्रकारों के बैठने समेत अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए सहायक के रूप में कार्य करने का कार्य करती है। इस कमेटी का कार्यकाल 2024-25 रहेगा। Chandigarh News
इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य सेशन के दौरान विधानसभा में पत्रकारों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इस प्रकार के प्रबंधन में विधानसभा के सहायक के रूप में कार्य करना होता है और इसमें अनुभवी और वरिष्ठ पत्रकारों कोचंद्रशेखर धरणी हरियाणा विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति के सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने
उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी व महासचिव जोगिंद्र शर्मा बने | Chandigarh News
हरियाणा विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चंद्रशेखर धरनी को चुना गया और उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी व महासचिव जोगिंद्र शर्मा को बनाया गया। कुछ दिन पहले ही हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण द्वारा एक आदेश जारी कर हरियाणा विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति का गठन करने की अधिसूचना जारी की थी।
यह महत्वपूर्ण कमेटी विधानसभा सेशन के दौरान पत्रकारों के बैठने समेत अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए सहायक के रूप में कार्य करने का कार्य करती है। इस कमेटी का कार्यकाल 2024-25 रहेगा। इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य सेशन के दौरान विधानसभा में पत्रकारों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इस प्रकार के प्रबंधन में विधानसभा के सहायक के रूप में कार्य करना होता है और इसमें अनुभवी और वरिष्ठ पत्रकारों को सेवाएं देने का मौका मिलता है।
वरिष्ठ पत्रकार अनुराग अग्रवाल ने धरणी को अध्यक्ष बनाने का रखा प्रस्ताव
समिति के अध्यक्ष चुनने की इस पूरी कार्यवाही के लिए हरियाणा विधानसभा की तरफ से चुनाव अधिकारी के रूप में विधानसभा सचिव सतीश कुमार नियुक्त किए गए थे। जिसमें उनकी पूरी टीम सहयोगी थी। दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार अनुराग अग्रवाल द्वारा चंद्रशेखर धरनी को अध्यक्ष बनाए जाने के नाम का प्रस्ताव रखा गया।
जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए अग्रवाल के प्रस्ताव की सराहना करते हुए धरणी को अध्यक्ष चुना और उन्हें ही अधिकार दिया गया कि वह ही समिति के उपाध्यक्ष और महासचिव का चयन करें ताकि अच्छे समन्वय के साथ पत्रकारों के हितों में समिति बिना किसी वाद विवाद के कार्यशैली को आगे बढ़ा सके। उसके बाद समिति के उपाध्यक्ष के रूप में जितेंद्र चौधरी व महासचिव के रूप में योगिंदर शर्मा का चयन हुआ। यह पूरी कार्यवाही पूरे शांतिप्रिय और आपसी मेलजोल के साथ संपन्न हुई। Chandigarh News
कई महत्वपूर्ण संस्थानो के पत्रकार बनाए गए थे सदस्य
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जारी अधिसूचना में कई महत्वपूर्ण संस्थानों के वरिष्ठ पत्रकारों को कमेटी का सदस्य बनाया गया था। जिसमें पंजाब केसरी जालंधर के प्रतिनिधि दीपक बंसल, उत्तम हिंदू के चंद्रशेखर धरनी, न्यूज 18 के अंकित दुदानी, दैनिक जागरण के अनुराग अग्रवाल, दैनिक ट्रिब्यून के दिनेश भारद्वाज, खबरें अभी तक से जितेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय सहारा से निश्चल भटनागर, जनता टीवी से पवन सींवर, जगतक्रांति से राकेश गुप्ता, दैनिक भास्कर से सुशील भार्गव, इंडिया न्यूज हरियाणा से विपिन परमार, हरिभूमि से योगेंद्र शर्मा, टोटल टीवी से अनिल गाबा, अर्थ प्रकाश से महावीर जैन को बतौर सदस्य नामजद किया गया था। इसके अलावा पंजाब केसरी दिल्ली से राजेश जैन तथा हिन्दुस्थान समाचार से संजीव शर्मा भी विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त हुए थे।
धरणी ने जताया पूर्व अध्यक्ष दीपक बंसल का आभार
इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का कार्यभार मिलने के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दीपक बंसल समेत सभी साथियों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि कमेटी सकारात्मक भूमिका अदा करेगी। जिस प्रकार से दीपक बंसल जी के नेतृत्व में समिति ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए, कई उपलब्धियां हासिल की, इसी प्रकार से यह समिति आगे बढ़ती रहेगी। Chandigarh News
एमडब्ल्यूबी के माध्यम से भी पत्रकारों की सेवा कर रहे हैं चंद्रशेखर धरणी
पत्रकारिता के क्षेत्र से 4 दशक से जुड़े चंद्रशेखर धरनी देश-प्रदेश के कई महत्वपूर्ण संस्थानों में बतौर पत्रकार सेवाएं दे चुके हैं और हर मौके पर पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने वाले व्यक्तित्व के रूप में पहचान रखते हैं। पत्रकारों के लिए इनका समर्पण भाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना काल के दौरान पत्रकारों के सामने आ रही समस्याओं को देखते हुए जब अन्य संगठनों द्वारा पत्रकारों को ज्यादा मदद नहीं दी गई तो एक संगठन के गठन का फैसला चंद्रशेखर धरणी द्वारा लिया गया।
मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) जोकि आज उत्तर भारत में पत्रकारों के लिए काम करने वाली सबसे बड़ी संस्था है, चंद्रशेखर धरणी इस संस्था के भी अध्यक्ष हैं। इस संस्था द्वारा कई मौकों पर गंभीर बीमारी से जूझ रहे या एक्सीडेंट इत्यादि के दौरान पत्रकारों को आर्थिक मदद करने का काम किया गया। शुक्रवार को चंद्रशेखर धरणी को अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर सभी पत्रकारों में एक खुशी की लहर दौड़ गई। बता दें कि कई वर्षों से लगातार इस कमेटी में बतौर सदस्य रहने के कारण चंद्रशेखर धरनी को इस कार्य का बड़ा अनुभव है। उन्हें इस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश भर ही नहीं अन्य प्रदेशों के पत्रकारों ने भी उन्हें फोन पर बधाइयां और शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें:– Pakistan Bomb Blast: आतंकियों का पनाहगार, खुद आतंकियों का शिकार! बम धमाके में गई 11 जानें