Punjab police: चिम्मो के चंद सिंह बने पंजाब में पुलिस अधीक्षक

Punjab-police
  • ग्राम वासियों में प्रसन्नता का माहौल
  • गांव वासियों ने लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया

रतिया (तरसेम सैनी) रतिया उपमंडल के गांव चिम्मो निवासी (Punjab police) चंद सिंह को पंजाब पुलिस में उप अधीक्षक के पद से पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है। चंद सिंह के पुलिस अधीक्षक बनने पर आज गांव वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई समस्त ग्राम वासियों ने आज गांव के बस स्टैंड पर चंद सिंह के पुलिस अधीक्षक बनने पर लड्डू बांटकर खुशी जताई और प्रसन्नता का इजहार किया।

Punjab-police

गांव के पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह, पूर्व सरपंच राजकुमार , जसपाल सिंह , लाडी शर्मा, कुलदीप सिंह, जगदीश शर्मा, लवली बराड़ अमनदीप सिंह, डॉ जसपाल सिंह उर्फ पाला, जसपाल सिंह, लखबीर सिंह आदि ने प्रसन्नता का इजहार करते हुए बताया कि गांव निवासी चंद सिंह को पंजाब पुलिस में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है जो कि गांव वासियों के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है।

उन्होंने बताया कि चंद्र सिंह का बचपन गांव में ही बीता है और वह गांव में ही पले बढ़े हैं उनके इस पद पर पहुंचने से समस्त गांव का नाम रोशन हुआ है उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक चंद सिंह बड़े ही मिलनसार व्यक्ति हैं और समय-समय पर गांवों का दौरा भी करते रहते हैं और गांव वासियों से काफी लगाव है समस्त गांव वासियों के पास जैसे ही आज उनके पुलिस अधीक्षक बनने की सूचना मिली तो गांव वासियों में प्रसन्नता का माहौल पैदा हो गया और समस्त गांव वासियों ने बस स्टैंड पर लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया और पंजाब सरकार का धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।