पहली बार आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को लेकर भी जारी की एडवाइजरी
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Weather Update: होली के बाद बड़े तापमान से अब निजात मिलने वाली है मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हरियाणा प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। इस संबंध में भारत मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र से जारी हुए मौसम बुलेटिन के अनुसार बारिश के दौरान 40 से 50 किलोमीटर की गति से हवा के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने हरियाणा के 14 शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इनमें टोहाना, रतिया, सिवानी, हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद, नाथूसरी चोपटा, ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रानिया, नरवाना, सिरसा, डबवाली शामिल हैं। यहां गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने तेज हवा के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि राज्य में मौसम आमतौर पर 29 मार्च तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इससे दिन और रात के तापमान में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा। 29 मार्च के बाद एक बार फिर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी।
आकाशीय बिजली गिरने पर ऐसे करें बचाव | Weather Update
भारत मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी करती है। अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार मौसम खराब होने पर घर से बाहर न निकलें। गर्जना के समय सुरक्षित स्थान के अंदर रहें। मैटल की चादर के साथ ही मैटल से बने किसी भी स्ट्रक्चर से दूर रहें। सुरक्षित स्थानों में घर कार्यालय,शॉपिंग सेंटर और बंद खिड़कियों वाले हार्ड-टॉप वाहन शामिल हैं। झुनझुनी के साथ संकेत कर सकते हैं कि बिजली आने वाली है।
तालाबों,झीलों और अन्य जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें और उनसे दूर रहें। पेड़ व पहाड़ी चोटियों एवं बिजली का संचालक जैसे टेलीफोन,बिजली,धातु की बाड़ी, ओवरहेड तार,रेल-सड़क की पटरियां, पवन चक्कियां से दूर रहे। रबड़ के ताले वाले जूते और कार के टायर बिजली गिरने से सुरक्षा प्रदान नहीं करते हैं। इसलिए आकाशीय बिजली गिरने के दौरान लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें।
एक दिन बाद ही फिर शुरू होगी गर्मी | Weather Update
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 29 मार्च के रात के बाद दिन के साथ ही रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। दिन में तेज धूप और हवा के नहीं चलने के कारण पारे में दो डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा जाएगी। मौसम विभाग के बारिश के अलर्ट के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है। क्योंकि वर्तमान में जहां सरसों की फसल की कटाई चल रही है वहीं गेहूं की फसल का भी फुटाव जारी है। यदि बारिश के साथ तेज हवा आती है तो ऐसी स्थिति में इन दोनों फसलों को नुकसान होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:– Congress: आज कांग्रेस ज्वाइन करेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह