आज भी प्रदेश के कई इलाकों में छाए बादल (Rain)
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। हरियाणा में अगले दो दिनों के बाद मौसम का मिजाज (Rain) बदलने की संभावना है। हरियाणा, पंजाब में अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं बूंदाबांदी तथा शेष भाग में मौसम खुश्क रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते हरियाणा के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं अभी से मौसम का मिजाज बदलने लगा है। आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। आदमपुर का पारा चार डिग्री तथा बठिंडा का पांच डिग्री रहा।
चंडीगढ़ ,अंबाला ,पटियाला ,हलवारा का पारा क्रमश: आठ डिग्री , (Rain) हिसार तथा नारनौल का पारा क्रमश: छह डिग्री , करनाल ,रोहतक ,भिवानी ,अमृतसर ,लुधियाना सात डिग्री ,पठानकोट छह डिग्री , गुरदासपुर सात डिग्री ,दिल्ली सात डिग्री , श्रीनगर शून्य से दो डिग्री कम ,जम्मू आठ डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश में मौसम के फिर करवट लेने की संभावना है तथा अगले दो दिन में हिमपात तथा बारिश के आसार हैं । शिमला का पारा चार डिग्री , मनाली शून्य से एक डिग्री कम , कल्पा शून्य ,नाहन 12 डिग्री , उना पांच डिग्री , धर्मशाला सात डिग्री ,मंडी नौ डिग्री , भुंतर एक डिग्री , सुंदरनगर दो डिग्री , कांगडा छह डिग्री रहा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।