चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की से औसत बारिश पड़ने और पांच, सात और आठ जनवरी को कहीं कहीं भारी बारिश ,ओले और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में पंजाब में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने से मौसम ठंडा हो गया । अगले चौबीस घंटों में हल्की बारिश और सात -आठ जनवरी को अनेक स्थानों पर बारिश होने तथा कहीं कहीं ओले और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। फिलहाल तापमान दो से चार डिग्री तक बढ़ेंगे ।
क्षेत्र में कुछ स्थानों पर बारिश हुई । पंजाब में अमृतसर ,आदमपुर ,गुरदासपुर सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई । अमृतसर का पारा 10 डिग्री , आदमपुर तथा फरीदकोट 10 डिग्री , पटियाला ,बठिंडा ,गुरदासपुर का पारा 11 डिग्री , पठानकोट 12 डिग्री रहा। हरियाणा में अगले चौबीस घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश तथा छह को कुछ स्थानों पर और सात -आठ जनवरी को कई स्थानों पर बारिश ,ओले और गर्जन के आसार हैं। अंबाला में पारा 11 डिग्री ,चंडीगढ़ 11 डिग्री , हिसार नौ डिग्री , करनाल नौ डिग्री , नारनौल सात डिग्री , रोहतक नौ डिग्री , गुडगांव आठ डिग्री , सिरसा 11 डिग्री रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।