ICC Champions Trophy: भारतीय टीम से वापस ली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, जानें विराट कोहली ने क्या कहा…

ICC Champions Trophy
ICC Champions Trophy: भारतीय टीम से वापस ली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, जानें विराट कोहली ने क्या कहा...

ICC Champions Trophy:  नई दिल्ली। भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली ने कहा कि भारत में खेलों का भविष्य उज्जवल है और देश 2036 तक ‘खेल-प्रधान राष्ट्र’ बनने की राह पर है। आरसीबी इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में बोलते हुए कोहली ने कहा कि हालांकि इस परिवर्तन के लिए बुनियादी ढांचे और वित्तीय सहायता से परे सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘हम 2036 तक भारत को खेल-प्रधान राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारे पास एक दृष्टिकोण है, और जमीनी स्तर पर काम हो रहा है। लेकिन यह एक सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके लिये बुनियादी ढांचा, वित्तीय समर्थन, अच्छे एथलीटों को आगे आना होगा। कोहली ने खेल शिक्षा को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘हमें सिर्फ जश्न और कट्टरता की जरूरत नहीं है, हमें खेल की शिक्षा की जरूरत है।

Indian Rupees: भारत के 500 रुपये वानुआतु में हो जाते हैं इतने…जानिये

एक बार जब खेल के बारे में शिक्षा होगी, तो अनुभव आज की तुलना में दस गुना अधिक होगा। यह भारत को खेल को बढ़ावा देने वाला राष्ट्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। उन्होने भारत में महिला खेलों के परिवर्तन के पीछे महिला एथलीटों की सच्ची उत्प्रेरक के रूप में प्रशंसा की और वाणिज्यिक निवेश में वृद्धि, बढ़ी हुई फंडिंग और आखिरकार महिला प्रीमियर लीग की स्थापना के लिए उनके अथक प्रयास को श्रेय दिया। वहीं अभी हाल ही में टीम इंडिया ने चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में दुबई न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब जीता लेकिन अब ट्रॉफी वापस आईसीसी को सौंपी जाएगी। ICC Champions Trophy

आज हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप भी अचंभित रह जाएंगे। जी हां, भारतीय टीम के पास 7 आईसीसी का खिताब है। बता दें कि आईसीसी इवेंट के किसी भी फाइनल में जीत के बाद दी जाने वाली ट्रॉफी कुछ दिन के लिए ही उस देश के पास होती है। उस ट्रॉफी को वापस आईसीसी को सौंप दी जाती है। फिर जब अगला टूनार्मेंट होता है तो वही ट्रॉफी दी जाती है। हालांकि बायलेटरल सीरीज में ऐसा नहीं होता है। बायलेटरल सीरीज में जो भी टीम सीरीज जीतती है, वह उस ट्रॉफी को अपने पास रखती है। चैंपियंस ट्रॉफी हो या वनडे वर्ल्डकप या कोई भी आईसीसी ट्रॉफी, जीतने वाली टीम कुछ दिन बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को सौंप देती है।

ओरिजनल ट्रॉफी के जैसी ही एक और ट्रॉफी बनवाती है

गौरतलब हैं कि आईसीसी हर टूर्नामेंट से पहले ओरिजनल ट्रॉफी के जैसी ही एक और ट्रॉफी बनवाती है जिसे विजेता टीम को बाद में दिया जाता है। ये ट्रॉफी फिर हमेशा के लिए चैंपियन टीम की हो जाती है। भारतीय टीम जो भी आईसीसी ट्रॉफी जीतती है, उससे बीसीसीआई के हेड आॅफिस में रखी जाती है, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बना हुआ है। यहां अब तक जीती सातों ट्रॉफी रखी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here