ICC Champions Trophy Song: दुबई, (एजेंसी)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज प्रसिद्ध गायक आतिफ असलम द्वारा आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक गीत ‘‘जीतो बाजी खेल के’’ (Jeeto Baazi Khel Ke) को लॉन्च किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी जल्द ही शुरू होने वाली है, जिसके सिर्फ 12 दिन शेष हैं, ऐसे में यह गाना लॉन्च हो गया है, जिसके कारण 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और यूएई में होने वाले 15 मैचों के इस इवेंट में ज्यादा रोमांच पैदा हो सकता है। Jeeto Baazi Khel Ke Song
इस इवेंट के लिए आधिकारिक गाना अब्दुल्ला सिद्दीकी द्वारा निर्मित किया गया है, जिसके बोल अदनान धूल और असफंदयार असद ने लिखे हैं। यह म्यूजिक वीडियो पाकिस्तान की गलियों से लेकर बाजारों और स्टेडियम तक की विविधतापूर्ण संस्कृति का एक विजुअल सेलिब्रेशन है और खेल के प्रति प्यार और आनंद को दर्शाता है। ‘‘जीतो बाजी खेल के’’ का आधिकारिक गाना दुनिया भर के लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऑडियो प्लेटफॉर्म पर प्रशंसकों के लिए उपलब्ध है।
प्रशंसकों के पास अभी भी आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने टिकट खरीदने का मौका है। रविवार 9 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल के टिकट दुबई में पहले सेमीफाइनल के समापन के बाद खरीदे जा सकेंगे। दो सप्ताह तक चलने वाली रोमांचक प्रतियोगिता में दुनिया की शीर्ष आठ टीमें 19 दिनों में 15 गहन मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी, जिसमें हर मैच प्रतिष्ठित सफेद जैकेट की खोज में गिना जाएगा। Jeeto Baazi Khel Ke Song