कार्डिफ: श्रीलंका पर रोमांचक जीत के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान टीम का मुकाबला आज इंग्लैंड से होगा। मैच दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट की नंबर वन टीम इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की राह आसान नहीं होगी।
पाकिस्तानः 3 में से 2 मैच जीते
टूर्नामेंट में आखिरी रैंकिंग (8वीं) की टीम पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हार से टूर्नामेंट की शुरुआत की, लेकिन उसके बाद अपने पिछले दोनों मैच जीते। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 रन से और फिर श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट से। इस प्रदर्शन से पाकिस्तानी टीम जीत की लय में हैं। उनके खिलाड़ी अच्छे फॉर्म के साथ ही आत्मविश्वास में भी हैं।
इंग्लैंडः तीनों मैच जीते
इंग्लैंड चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में अपने सभी लगी मैच जीतने वाली अकेली टीम है। उसने अपने ग्रुप में बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हराया। इसमें से 2 मैचों में उसने 300+ का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उसने 40 ओवर में ही 240 रन बना लिए थे। हालांकि, बारिश के कारण ये मैच नहीं हो सका और इंग्लैंड डकवर्थ लुईस सिस्टम से 40 रन से ये मैच जीत गई थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।