चैंपियंस ट्रॉफी: खिताबी जंग के लिए भिड़ेंगे भारत और पाक

Champion Trophy, Sports, Cricket, India, Pakistan, Final Match

फाइनल मुकाबला 18 जून को

बर्मिंघम: भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में पड़ोसी बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की। एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि बाजी पूरी तरह से पलट गई।

फाइनल में पाक से जंग

टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चौथी बार जगह बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी (2000, 2002, 2013, 2017) में जगह बनाई है।

भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए 265 का टारगेट मिला था। जिसे टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली (96) और रोहित शर्मा (123) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 40.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। पिछले 10 सालों में ये पहला मौका होगा जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।