173 लोग अभी भी लापता
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। उत्तराखंड के चमोली त्रासदी में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 173 लोग अभी भी लापता हैं। सुरक्षा बल के जवान राहत कार्यों में जुटे हुए है। पांचवें दिन भी तपोवन टनल में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए रेक्सयू ऑपरेशन जारी है। ये आपदा कितनी भयानक थी, इसके कई वीडियों सामने आ चुके हैं। वीरवार सुबह तपोवन टनल में ड्रिलिंग ऑपरेशन शुरू किया गया है। इस ड्रिलिंग के जरिए 12 से 13 मीटर लंबा छेद करने की कोशिश की जा रही है, जिससे पता चल सके कि अंदर कोई मौजूद है या नहीं।
Drilling operation started by rescue teams at 2:00 AM today to peep into tunnel 12 to 13 meters below: ITBP. #Uttarakhand pic.twitter.com/mtbB73mT4d
— ANI (@ANI) February 11, 2021
चमोली त्रासदी के प्रभावित परिवारों को मिले 25 लाख रुपए का मुआवजा
आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने उत्तराखंड के चमोली त्रासदी में मारे गए लोगों के परिवारों को 25 – 25 लाख रुपए का मुआवजा देने की राज्यसभा में मांग की। सिंह ने वीरवार को शून्यकाल के दौरान कहा कि इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को केन्द्र और राज्य सरकार ने दो – दो लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है जो अपर्याप्त है। सुरक्षाकर्मी पनबिजली परियोजना के सुरंग में फंसे लोगों के बचाव कार्य में लगे हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य होना चाहिए लेकिन नदियों के प्रवाह के नहीं रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस आपदा के कारण 13 गांवों का सम्पर्क कटा हुआ है और कई मकानों को भी नुकसान हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से किए जाने की जरूरत है।
यह भी पढ़े – उत्तराखंड आपदा: 206 लोग अभी भी लापता, 32 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।