कृषि क्षेत्र की चुनौतियां सरकार की प्राथमिकताओं में : सीतारमण

Challenges of Agriculture Sector In Government Preferences: Sitharaman

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक और सामाजिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने तथा कृषि एवं इससे जुड़े क्षेत्रों के विकास के माध्यम से बेरोजगारी दूर करने और गरीबी उन्मूलन पर जोर देते हुये मंगलवार को कहा कि कृषि क्षेत्र की चुनौतियाँ सरकार की प्राथमिकताओं में ऊपर है।

श्रीमती सीतारमण ने यहाँ कृषि एवं ग्रामीण विकास क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व चर्चा में यह बात कही। उन्होंने इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक एवं सामाजिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया तथा कहा कि बेरोजगारी और गरीबी उन्मूलन के लिए कृषि और इससे जुड़े गैर कृषि क्षेत्र को विकसित करने की जरूरत है। उन्होंने देश के हर क्षेत्र की भागीदारी पर जोर देते हुये कहा कि उन सभी क्षेत्रों की चिंताओं को इसमें शामिल किया जा सकेगा। कृषि क्षेत्र की चुनौतियाँ वर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं में प्रमुख स्थान पर है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।