अधूरे कागजों और बुलेट मोटरसाइकिलों से पटाखे चलाने वालों के काटे चालान
शेरपुर (सच कहूँ/रवि गुरमा)। Sherpur News: शुक्रवार को जिला यातायात प्रभारी पवन शर्मा के नेतृत्व में शहर के कातरों चौक पर विशेष नाकाबंदी की गई। यातायात प्रभारी द्वारा नाकाबंदी के दौरान अधूरे कागजों और बुलेट मोटरसाइकिलों से पटाखे चलाने वालों के चालान काटे गए। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए जिला ट्रैफिक प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि एसएसपी संगरूर सरताज सिंह चाहल, एसपी ट्रैफिक नवरीत सिंह, डीएसपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह धालीवाल के आदेशों के तहत जिले भर में अधूरे दस्तावेजों वाले वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। Sangrur News
इसी कड़ी में कस्बा शेरपुर में विशेष नाकाबंदी लागू की गई है। उन्होंने कहा कि नए कानूनों के मुताबिक छोटे बच्चों को दोपहिया और चार पहिया वाहन नहीं चलाने चाहिए अन्यथा उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों के कागजात पूरे रखें। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– Roof Collapse: मलबे में दबने से मायके आई दो बेटियों सहित छह घायल