सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत
फतेहगढ़ साहिब (सच कहूँ/अनिल लुटावा)। School Buses Were Challaned: जिले में सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट विभाग व बाल सुरक्षा विभाग द्वारा सांझे तौर पर बाबा बन्दा सिंह बहादर चौंक पर स्कूल बसों की चैकिंग की गई। इस चैकिंग दौरान सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत खामियां पाए जाने पर 5 स्कूली बसों के चालान किए गए। इस संबंधी जिला बाल सुरक्षा अधिकारी हरभजन सिंह महमी ने कहा कि आज सड़क सुरक्षा सबसे अहम विषय बना हुआ है क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में लगातार विस्तार हो रहा है, जो कि बहुत अफसोसजनक है। Fatehgarh Sahib News
उन्होंने कहा कि बाल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि बच्चों के माता पिता बच्चों को छोटी आयु में वाहन चलाने की स्वीकृति न दें और जिन स्कूली बसों में बच्चे सफर कर रहे हैं, वह सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी मुताबिक नियमों को पूरा करती हों। सहायक ट्रांसपोर्ट अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि स्कूली बसों की चैकिंग दौरान आम तौर यह सामने आता है कि स्कूल प्रबंधक अपनी बसों को नियमों अनुसार नहीं चला रहे हैैं, जिस कारणचैकिंग दौरान बसों के चालान करने पड़ रहे हैं। Fatehgarh Sahib News
उन्होंने बताया कि स्कूली बसों में सीसीटीवी कैमरे व हर बस में जिसमें बेटियां सफर कर रही हैं, में लेडी अटैंडेट होनी जरूरी है। उन्होंंने बताया कि जांच टीम के अनुसार स्कूली बसों में काफी खामियां पाई गई, जिनमें सीसीटीवी कैमरे चालू न होना व लेडी अटैंडेट का न होना आदि शामिल रहा। उन्होंने कहा कि नियमों को मुख्य रखते हुए बसों में फस्ट एड बॉक्स लगाने अति जरूरी हैं। Fatehgarh Sahib News
यह भी पढ़ें:– मां ने एक ही समय 3 बेटों को दिया जन्म, ईलाज के दौरान चारों ने तोड़ा दम