लगातार चौथे साल पंजाब में पाया पहला स्थान | Ludhiana News
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, शाह सतनाम जी धाम राजगढ़-सलाबतपुरा दरबार के तेरावास में उत्पादित ‘चकोतरा’ ने लगातर चौथे साल पंजाब राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। Ludhiana News
कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने डेरा सच्चा सौदा को किया सम्मानित
कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने यह पुरस्कार पंजाबी कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना द्वारा आयोजित किसान मेले में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार सुखदेव सिंह पक्खो इन्सां को प्रदान किया। बता दें कि जूस द्वारा मनुष्य की इम्यूनिटी बढ़ाने के मामले में सबसे बेहतर यह चकोतरा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा अपनी पावन रहनुमाई में कई साल पहले लगवाया गया था, जो पिछले 4 वर्षों से लगातार पंजाब प्रांत में पहला स्थान प्राप्त कर रहा है।
सेवादार सुखदेव सिंह पक्खो इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी द्वारा अपनी पावन रहनुमाई में एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, शाह सतनाम जी धाम राजगढ़-सलाबतपुरा दरबार में उत्पादित यह ‘चकोतरा’ शुरुआत से ही डेरा सच्चा सौदा का नाम चमकाता आ रहा है, यह चकोतरा इस साल भी अपनी जीत को बरकरार रखने में कामयाब रहा। उन्होंने बताया कि शाह सतनाम जी धाम राजगढ़-सलाबतपुरा दरबार के तेरावास में लगे हुए चकोतरे के पौधे बेइंतहा फल दे रहे हैं। इन पौधों का फल बेहद स्वाद और गुणकारी है। Ludhiana News
उन्होंंने बताया कि शुक्रवार को खुद पंजाबी कृषि यूनिवर्सिटी, लुधियाना की ओर से आयोजित कृषि मेले में कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां द्वारा यह पुरस्कार प्राप्त करते हुए उन्हें अपने मुर्शिद-ए-कामिल पर गर्व हो रहा है, जिनके द्वारा दिखाए गए पाक-पवित्र राह पर चलते हुए सेवादारों की मेहनत रंग ला रही है और दुनियाभर में डेरा सच्चा सौदा का नाम रोशन हो रहा है। सुखदेव सिंह पक्खो इन्सां के मुताबिक चकोतरा नींबू की किस्म में है, जिसमें विटामिन-सी की मात्रा बहुत ज्यादा होने के साथ-साथ इसमें मिनरल और फाइबर भी विद्यमान है। इसका जूस मनुष्य की इम्यूनिटी बढ़Þाने में लाभदायक सिद्ध हो रहा है। Salabatpura News
सुखदेव सिंह पक्खो इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी द्वारा तकरीबन 4 साल पहले चकोतरे की बेल शाह सतनाम जी धाम राजगढ़-सलाबतपुरा दरबार के तेरावास में अपने पावन वचनों द्वारा लगवाई गई थी। तभी से ही चकोतरे की यह किस्म पूरे पंजाब पहला स्थान हासिल कर रही है। Punjab News
यह भी पढ़ें:– रोष: नर्सिंग छात्राओं व देश भगत यूनिवर्सिटी मैनेजमैंट में बढ़ा तनाव