हरियाणा माटी कला बोर्ड के चेयरमैन दुनिया से हुए अलविदा

Hisar News
हरियाणा माटी कला बोर्ड के चेयरमैन दुनिया से हुए अलविदा

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल का अंतिम संस्कार रविवार दोपहर को बरवाला में उनके पैतृक गांव ढाणी खान बहादुर में किया गया। उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। वर्णनीय है कि शनिवार शाम को सड़क हादसे में ईश्वर सिंह मालीवाल का निधन हो गया था। Hisar News

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक रणधीर सिंह पनिहार, पूर्व मंत्री अनूप धानक, पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज, जिÞला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग, मेयर प्रवीण पोपली, चेयरमैन रमेश बेटरीवाला, रणधीर धीरू सहित भाजपा नेताओं, कार्यकर्ता व आसपास के गांव से भारी संख्या में ग्रामीण उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उनकी शोक बैठक हिसार के सेक्टर 9/11 में आवास नंबर 536 पर रखी गई है। Hisar News

जरूरतमंद परिवारों को राशन देकर अर्पित की सचखंडवासी रुकमा देवी इन्सां को सच्ची श्रद्धांजलि